इजरायल-हमास के बीच जंग जारी है. इसी बीच, खतरे को देखते हुए भारत ने इजरायल से भारतीयों की सुरक्षित वापसी के लिए ऑपरेशन लॉन्च कर दिया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि एक फ्लाइट देर रात इजरायल के तेल अवीव से उड़ेगी और कल सुबह 230 यात्री वापस आएगी. बागची ने बताया कि हमारे सारे विकल्प है, भारतीय वायुसेना का इस्तेमाल हमने पहले भी किया है, लेकिन अभी चार्टेड फ्लाइट ही इस्तेमाल कर रहे है. भारतीय नागरिकों के एडवायजरी फॉलो करनी चाहिए, जो भारतीय दूतावास ने जारी की है. अगर कोई जरूरत हो तो वो दूतावास से संपर्क कर सकते है. हम हर हालात पर नजर रखे हुए हैं. इस जंग को लेकर भारत का रुख बिल्कुल साफ है. हमास का इजरायल पर आतंकी हमला है.
उन्होंने बताया, “जैसा कल विदेश मंत्री ने घोषणा की थी, ‘ऑपरेशन अजय’ को हमारे उन नागरिकों की इजरायल से वापसी की सुविधा के लिए शुरू किया गया है, जो वापस आना चाहते हैं. भारतीय नागरिकों को लेने के लिए पहली चार्टर उड़ान आज रात तेल अवीव पहुंचेगी. हमारे लिए फोकस है कि जो भी भारतीय है जो वापस आना चाहते है उन्हें सही सलामत भारत लाए. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि किसी भी भारतीय के मारे जाने की खबर नहीं है. तकरीबन 10-12 भारतीय वेस्ट बैंक और 4 के करीब भारतीय गाजा में मौजूद है
इस बीच, इजराइल में रहने वाले भारतीय प्रवासियों को भारतीय दूतावास की ओर से संदेश दिया गया है कि उन्हें सुरक्षित रखने के लिए मोदी सरकार लगातार काम कर रही है. भारतीय प्रवासियों को एक संदेश में युद्धग्रस्त इजराइल में भारतीय राजदूत संजीव सिंगला ने कहा है कि मौजूदा स्थिति पर बहुत बारीकी से नजर रखी जा रही है और दूतावास भारतीय नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहा है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर एक वीडियो संदेश में भारतीय राजदूत संजीव सिंगला ने कहा, ‘ इजराइल में मौजूद हमारे भारतीय नागिरकों, हम आपको आश्वस्त करना चाहते हैं कि आपकी सुरक्षा और वेलफेयर के लिए दूतावास लगातार काम कर रहा है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हम सभी बहुत कठिन समय से गुजर रहे हैं, लेकिन कृपया शांत और सतर्क रहें और स्थानीय सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करें.’