देश

IOC सत्र के उद्घाटन समारोह में इन सितारों ने लगाए चार चांद, फिल्म और खेल जगत के सुपरस्टार हुए शामिल

भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओएसी) के सत्र की शुरुआत हो चुकी है. आज सत्र का दूसरा दिन है. वहीं सत्र के उद्घाटन समारोह में फिल्म और खेल जगत के सितारों ने चार-चांद लगा दिए थे. उद्घाटन कार्यक्रम में दुनिया भर से खेल और फिल्म जगत के सुपरस्टार पहुंचे हुए थे. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाख और आईओसी सदस्य नीता अंबानी की उपस्थिति में सत्र की शुरुआत की घोषणा की.

40 वर्षों के बाद भारत में आयोजित होने वाले इस सत्र में महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस और अजीत पवार, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, भूटान के एचआरएच प्रिंस जिग्येल उग्येन वांगचुक, फीफा प्रेसिडेंट गियानी इन्फेनटिनो, वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रेसिडेंट सेबेस्टियन कोए और आईओए अध्यक्ष पीटी उषा सहित अन्य खेलों के गणमान्य व्यक्ति व खेल महासंघों के प्रमुख शामिल थे.

इनके अलावा एशियाई खेलों में रिकॉर्ड पदक जीतने के बाद कई भारतीय एथलीट भी समारोह में मौजूद थे. मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा, ओलंपिक पदक विजेता अभिनव बिंद्रा, लिएंडर पेस के साथ भारतीय राष्ट्रीय हॉकी टीम के पीआर श्रीजेश भी कार्यक्रम में शरीक हुए. भारतीय क्रिकेट स्टार झूलन गोस्वामी और हरमनप्रीत कौर ने प्रसिद्ध ओलंपियन अंजू बॉबी जॉर्ज और अंजलि भागवत के साथ इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई.