रायपुर :- अखिल भारतीय ईसाई समुदाय अधिकार संगठन एंव सोनिया गांधी आस्था मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरविन्दर सिंह चडडा , आर्च बिशप स्वामी नाडलु(अमेरिकन चर्च आफ इंडियन नेपाल), बिशप रेव्ह राकेश कुमार (बस्तर परिक्षेत्र), रेव्ह आई ,जे, ताड़ी, रेव्ह गीता , पास्टर विलसन हिचकेल, पास्टर दिलबाग सिंह , पास्टर सुरेश मसीह, पास्टर सुजित जेम्स , पास्टर डेविड राज, सेविका श्रीमती रुकमणी सोनवानी, सिल्वेस्टर एक्का, आई, जेक, मिंज, प्रणय टोप्पो पिक्कु, निकोलस सिंह ,मनीष टोप्पो, विजय तिर्की ,बसंत तिर्की, अजय लकड़ा , कमल टांडी, विजय रविकांत रुण्डा, जोन पौल, येशु पौल ,पीटर सायमन,राकेश धीवर, कुलदीप सिंह रंधावा, रामाअंचल विश्वकर्मा, छोटु मरकाम, मनोज शर्मा, हरिहर प्रसाद पाण्डेय,रवि कुमार , अशोक सोनवानी, ने हम सब की प्रेरणास्रोत नेता श्रीमती सोनिया गांधी जी , कांग्रेसाध्यक्ष श्री खड़के जी, श्री राहुल गांधी जी , श्रीमती प्रियंका गांधी जी, हम सब के हमदर्द के साथी हमारे मार्गदर्शक श्री भुपेश बधेल जी (मुख्यमंत्री) ,सुश्री नेटा डिसुजा जी, सुश्री सैलजा जी, प्रदेशाध्यक्ष श्री दिपक बैज को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए गुरविन्दर चडडा ने बताया कि कांग्रेस संगठन के वरिष्ठ नेताओं ने देश व छत्तीसगढ़ प्रदेश में ईसाई समुदाय का कांग्रेस प्रेम विसवास को देखते हुए कुनकुरी विधानसभा के विधायक संसदीय सचिव श्री यु, डी, मिंज एंव रामानुजगंज विधानसभा सेअबिकापुर के महापौर श्री डा: अजय तिर्की को कांग्रेस के उम्मीदवार बनाए जाने पर ईसाई समुदाय ने आभार व्यक्त करते हुए कांग्रेस संगठन व मुख्यमंत्री श्री भुपेश बधेल को बिसवास दिलाया की देश व छत्तीसगढ़ प्रदेश में ईसाई समुदाय के हर एक वर्ग के डिनोमिनेशन का हर एक परिवार श्रीमती सोनिया गांधी परिवार एवं कांग्रेस संगठन के साथ है, ईसाई समुदाय छत्तीसगढ़ ही नहीं चार राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान के दिन मतदान कराएगा,
गुरविन्दर चडडा ने बताया कि हर समुदाय वर्ग परिवार अपने परिवारिक समाजिक जीवन में कम से कम दस अलग-अलग समुदाय में उसके व्यक्ति गत प्रेम व परिवारिक समाजिक संबध बनाए कर जीवन यापन करता हे, ईसाई समुदाय का हर एक मतदाता परिवार अपने साथ दस दस अन्य सम्मानित जातीं परिवार के साथ कांग्रेस के पक्ष में मतदान कराएगा,
अखिल भारतीय ईसाई समुदाय अधिकार संगठन व ईसाई समुदाय के वरिष्ठ समाजसेवी बुजुर्गों का एक अलग अलग प्रतिनिधि मंडल बना कर कैथोलिक ईसाई आर्च बिशप, बिशप, विकार जनरल (वी,जी), धर्म पुरोहित, सी, एन आई चर्च के बिशप, प्रदेश व जिला स्तरीय पास्टर फेलोशिप के पदाधिकारी, रेव्ह, पास्टर एंव ईसाई समुदाय के अलग-अलग इलाकों हिस्सों में समाजिक कार्यकर्ता से भेंट मुलाकात कर ईसाई समुदाय को एक सुत्र में बांध कर कांग्रेस विरोधी आवाज को दबा कर अधिक से अधिक कांग्रेस के पक्ष में मतदान कराने का भरपुर प्रयास कर 90विधान सभा क्षेत्रो के कांग्रेस उम्मीदवारों को विजय दिलाने में अहम भूमिका निभाऐगे,
पीटर सायमन
प्रचार सचिव
अखिल भारतीय ईसाई समुदाय अधिकार संगठन
छत्तीसगढ़ रायपुर