देश

‘जिसका शिलान्यास हम करते हैं, उसका उद्घाटन भी हम ही करते हैं…’ बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गाजियाबाद में देश की पहली रैपिड रेल ‘नमो भारत’ के 17 किलोमीटर लंबे पहले खंड का हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी उपस्थित रहे. ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम मोदी ने शुक्रवार को गाजियाबाद में देश की पहली रैपिड रेल ‘नमो भारत’ के 17 किलोमीटर लंबे पहले खंड का हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी उपस्थित रहे. ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम मोदी ने बच्चों संग रैपिड रेल की यात्रा की और ट्रेन स्टेशन व स्टाफ से भी कोच के अंदर बातचीत की. 21 अक्टूबर से इसे आम यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा. दिल्ली-मेरठ तक पूरे 82.15 किलोमीटर लंबे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस को जून 2025 तक चालू करने का लक्ष्य है.

अब पीएम मोदी साहिबाबाद के आवास विकास मैदान में आयोजित जनसभा में पहुंच चुके हैं. बता दें कि साल 2019 में 8 मार्च को पीएम मोदी ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर की आधारशिला रखी थी. उद्घाटन कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और एनसीआरटीसी के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. पीएम मोदी कार्यक्रम के समापन के बाद सवा एक बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे.