देश

IPS प्रोबेशनर्स के 75वें बैच की पासिंग आउट परेड में शामिल हुए अमित शाह, बोले- अमृतकाल में भारत पहुंचेगा शीर्ष पर

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को तेलंगाना के हैदराबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (SVPNPA) में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) प्रोबेशनर्स के 75वें बैच की पासिंग आउट परेड में शामिल हुए. परेड को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा 75 साल में यहां से निकले हुए IPS अधिकारियों ने देश की सुरक्षा और आंतरिक सलामती को मजबूत करने के लिए एक यशस्वी इतिहास का निर्माण किया है.

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार उन्होंने आगे कहा विगत दस सालों से देश आतंकवाद, वामपंथी उग्रवाद और नस्लीय हिंसा की आग में झुलस रहा था, काफी मात्रा में हमारे बहादुर जवानों के परिश्रम के कारण इस पर नकेल कसने में सफलता मिली है. लेकिन हमारी चुनौतियां ख्तम नहीं हुई है. ऑर्गेनाइज क्राइम, साइबर क्राइम इंटर स्टेट और इंटरनेशनल फाइनेंसियल क्राइम, इंटरस्टेटस गैंग ये ढ़ेर साड़ी चुनौतियां हमारे सामने हैं.

अमित शाह ने अपने संबोधन में आगे कहा नारकोटिक्स की तस्करी, क्रिप्टोकरेंसी से देश के अर्थ तंत्र को वीक करना, हवाला कारोबार और इसके साथ साथ नकली नोटों के कारोबार के खिलाफ भी हमारी लड़ाई शिद्दत से जारी रखनी है. आप (IPS प्रोबेशनर) सभी उन भाग्यशाली अधिकारियों में से हैं, जो भारतीय पुलिस के शीर्ष स्तर पर सेवा देंगे. जबकि, देश अपनी आजादी का 100वां वर्ष मना रहा होगा. मेरा सुझाव है कि आप सभी को रिएक्टिंग और रिस्पॉन्सिंग पुलिस से आगे बढ़कर प्रिवेंटिव, प्रिडिक्टिव, प्रो एक्टिव पुलिसिंग की तरफ हम सब आगे बढ़ें और बदलते परिवेश में हम सब को पुलिस की व्यवस्था को बदलने के लिए भी हम आगे बढे.

गृह मंत्री ने अपने संबोधन में आगे कहा ‘1850 के आसपास तैयार किए गए तीन कानून…सीआरपीसी, आईपीसी और साक्ष्य अधिनियम, सरकार ने इन तीनों में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. कानून और तीन नए कानून भारतीय संसद में रखे गए हैं. गृह मंत्रालय की संसदीय समिति इस पर विचार कर रही है. कुछ समय में ये कानून पारित हो जाएंगे और इन कानूनों के आधार पर हमारे देश की नई आपराधिक न्याय प्रणाली शुरू होगी.’