देश

दिवाली बोनस पर दिल खुश करने वाली खबर, सैलरी के अलावा इतना पैसा एक्सट्रा मिलेगा, जानिए आपके खाते में कितना आएगा

दिवाली पर कर्मचारियों को सैलरी के साथ-साथ बोनस का भी इंतजार रहता है. ऐसे में अब दिवाली आने में महज 10 दिन बाकी हैं इसलिए करोड़ों कर्मचारियों में उत्सुकता बढ़ती जा रही है कि आखिर बोनस किस तारीख को आएगा. दरअसल इस दिवाली पर देश की कई कंपनियां अपने एम्पलॉइज को बोनस देने की तैयारी कर रही हैं.

एचआर और रिक्रूटिंग फर्म का कहना है कि इस दिवाली पर कुछ सेक्टर के कर्मचारियों को मंथली सैलरी का 20 फीसदी तक बोनस मिल सकता है. मनी कंट्रोल के अनुसार, स्टाफिंग फर्म CIEL HR ने मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की 160 कंपनियों के बीच एक सर्वे कराया. आइये जानते हैं इस सर्वे में कंपनियों ने बोनस को लेकर क्या कहा?

इन सेक्टर्स में बोनस देने की तैयारी
इस सर्वे में शामिल मैन्युफैक्चरिंग और फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स सेक्टर की 160 में से 90 कंपनियों ने कहा कि वे अपने कर्मचारियों को बोनस देने की तैयारी में है. हालांकि, इस बोनस की राशि 10,000 रुपये तक सीमित रह सकती है. CIEL HR के डायरेक्टर संतोष नायर ने कहा कि मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में दिवाली बोनस देना आम बात है और यह राशि 7000 से 10,000 रुपये के बीच होती है.

दरअसल बोनस, सैलरी के अतिरिक्त वह रकम होती है जो कर्मचारियों को उनकी मेहनत के बदले दिवाली पर उपहार स्वरुप दी जाती है. हालांकि, नियमों के अनुसार, हर कर्मचारी को दिवाली बोनस देना अनिवार्य नहीं है. हर कंपनी ने इसके लिए कुछ नियम बनाए हैं.