देश

शेयर बाजार में फिर आई तेजी, सेंसेक्स 359 अंक उछला, 21,250 के पार बंद हुआ निफ्टी

वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार (Share Market) में शानदार रिकवरी देखने को मिली. बाजार नीचे से सुधरकर अच्छी बढ़त पर बंद हुआ. ऑटो छोड़ बीएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए. कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 358.79 अंक यानी 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 70,865.10 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 104.90 अंक यानी 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 21255.05 के स्तर पर बंद हुआ.

गुरुवार के कारोबार में BPCL, Power Grid Corporation, Britannia Industries, HDFC Bank और NTPC निफ्टी के टॉप गेनर रहे जबकि Bajaj Auto, Bajaj Finance, Axis Bank, HCL Technologies और Cipla निफ्टी के टॉप लूजर रहे.

19 दिसंबर को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
बीते सत्र यानी 20 दिसंबर को कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 930.88 अंक यानी 1.30 फीसदी की गिरावट के साथ 70,506.31 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 302.95 अंक यानी 1.41 फीसदी की गिरावट के साथ 21,150.15 के स्तर पर बंद हुआ था.