छत्तीसगढ़

न्योता भोजन का आयोजन शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बंजारीडांड में संपन्न।

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बंजारीडांड में श्रीमती भारती मिश्रा ,श्रीमती अनीता सिंह, श्रीमती सरिता सिंह और श्रीमती कविता भगत के सौजन्य से न्योता भोजन का आयोजन संपन्न हुआ।
सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत रोली चंदन लगाकर किया गया इस आयोजन के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी एम सी बी अजय मिश्रा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी बलविंदर सिंह, प्राचार्य आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय चिरमिरी डॉ ०डी के उपाध्याय,कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिरमिरी के प्राचार्य व्ही पी मिश्रा सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी विजय पांडेय ,संकुल स्रोत समन्वयक ओम शंकर पैकरा,संकुल प्राचार्य रामनरेश साहू डीटीसी स्काउट शांतनु कुर्रे, संकुल समन्वयक सोस मोहन लाल बंजारे संकुल समन्वयक बंजारीडांड कन्हैयालाल रवि, प्राथमिक शाला प्रधान पाठक अनिता दुबे, प्राथमिक शाला खरहरीबारी प्रधान पाठक श्रीमती स्नेह लता श्रीवास्तव, प्राथमिक शाला बहालपुर प्रधान पाठक श्रीमती कांति खैरवार,शाला विकास समिति सदस्य रामसाय राजवाड़े, श्रीमती मिथिलेश्वरी राजवाड़े, श्रीमती सरिता साहू ,श्रीमती रामकली साहू ,श्रीमती मालती, यशोदा ,राम जानकी साहू पंच अधीन सिंह की गरिमा में उपस्थिति में संपन्न हुआ।
जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा द्वारा बाल विज्ञान कक्ष का फीता काटकर शुभारंभ किया ।नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा निर्मित पूर्व व्यवसायिक शिक्षा अंतर्गत कलाकृतियों का अवलोकन कर स्थानीय जन बालेंद्र राजवाड़े, टेलरिंग ,उमेंद्र कुमार साहू सामान्य विद्युत कनेक्शन, कुमारी प्राची साहू मेहंदी एवं ब्यूटीशियन के रूप में अपनी सेवा देने वाले कलाकारों को सम्मान निधि और गिफ्ट देकर सम्मानित किया । इसी कड़ी में जून 2023 से फरवरी 2024 तक शत प्रतिशत उपस्थित छात्रा कुमारी संतरा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उपस्थित वक्ताओं ने बच्चों को अपना आशीर्वाद देते हुए आज के दिन को महत्वपूर्ण दिन बताया। अतिथियों के स्वागत में स्कूली बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। बच्चों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का लुप्त उठाया।इस कार्यक्रम संचालन शैलेंद्र कुमार मिश्रा प्रधान पाठक माध्यमिक शाला बंजारीडांड द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अनुज भोई, अलेंद्र,जगत, मुन्नीबाई और पार्वती का विशेष योगदान रहा।

About the author