छत्तीसगढ़

नियम विरूद्ध अतिरिक्त छज्जे का निर्माण करने वाले के खिलाफ मुहल्लेवासियों ने प्रशासन से की शिकायत

रायपुर । प्रशासनिक नियमों को अनदेखी कर बिना ले-आउट परमिशन के मकान निर्माण की मनमानी का नजारा निखिल विहार माई छोटा स्कूल के पास निखिल विहार कांदुल रोड अनंतरा होम्स के सामने बोरियाखुर्द में देखा जा सकता है। जहां प्रशासन के नियमों का धत्ता बताते हुए ना केवल मकान निर्मित किया जा रहा बल्कि अन्य सटे हुए प्लाटधारकों की परवाह किये बिना अतिरिक्त रूप से 4.4 का छज्जा निकाल दिया गया है, इतना ही नहीं मोहल्ले वासियों द्वारा आपत्ति लगाये जाने पर धौंस पूर्वक मकान निर्माण जारी रखे हुए है। क्षेत्र के रहवासियों, प्लाटधारकों ने बताया कि कामिनी सिद्दीकी पति इंतेखाब आलम द्वारा यह अवैध निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसका खसरा नंबर 323.100 रकबा 2500 वर्गफुट लगभग व प.ह.नं. 71 है। नियम विरूद्ध इस निर्माणाधीन मकान के दूसरी दिशाओं में अन्य लोगों का मकान स्थित है, जिनकी परवाह किये बिना इस मनमाने निर्माण कार्य से भविष्य में दिक्कतें आ सकती है। प्रशासनिक शिकायत के बाद भी निर्माणकर्ता के हौंसले बूलंद हैं और उनके बढ़ें हौसले से पता चलता है कि जनता को न्याय दिलाने वाले कानून के प्रहरी बने बैठे जिम्मेदार वर्ग आमजनों की समस्याओं पर किस तरह आंख मूंदे बैठे हैं। जिस पर परेशान मोहल्लेवासियों ने इस संबंध में रायपुर जिला कलेक्टर, टिकरापारा थाना, नगर निगम जोन-10 आयुक्त, वार्ड क्रमांक-54 के पार्षद को शिकायत कर तत्काल इस अवैध निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की गई है | बीते 16मार्च, गुरुवार के दिन जोन 10 से उड़न दस्ते की टीम ने आकर हो रहे अवैध निर्माण कार्य को सख्ती पूर्वक बंद करवाया था और हिदायत दिए थे कि जब तक नगर निगम रायपुर जोन से आदेश ना मिले तब तक कार्य पुनः चालू न किया जाए, मकान के संपूर्ण दस्तावेज लेकर निगम के जोन कार्यालय में भी बुलाया गया था, ताकि संपूर्ण दस्तावेज को लीगल तरीके से मकान का निर्माण हो रहा है कि नहीं इसकी जांच किया जा सके, ताकि आने वाले समय में किसी को निर्माण कार्य में परेशानियों का सामना ना करना पड़ें व भविष्य में भी बिजली के खंभें लगाने में आसानी जाये, मगर बिना किसी आदेश के अवैध निर्माण कार्य को अवैध रूप से फिर चालू कर दिया गया है। अवैध निर्माण कार्य करने वाले के हौसले इतने बुलंद हैं किसी भी नियम कानून को ताक पर रख कर अपना अवैध निर्माण धड़ल्ले से चालू रखे हुए है। देखना यह है कि इस क्षेत्रवासियो की शिकायत पर कोई कानूनी कार्रवाई होती है या अवैध निर्माणकर्ताओ का हौसलाअफजाई होता है ।

इसी खबर का पाट 2 जल्द ही नए खुलासे के साथ