छत्तीसगढ़

स्वीप के तहत नवविवाहित व किशोरी बालिकाओं का सम्मान कार्यक्रम

मनेन्द्रगढ़ /05 अप्रैल 2024/ कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.राहुल वेंकट के निर्देशानुसार आज महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना मनेंद्रगढ़ अंतर्गत चैनपुर पंचायत में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत चैनपुर की वरिष्ठ मतदाता जमुना बाई 60 वर्ष, तुलसी कुंवर 56 वर्ष व सुकवरिया 54 वर्ष सम्मलित हुई। कार्यक्रम का प्रारंभ श्रीमती शिल्पा अग्रवाल प्रभारी परियोजना अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत करके किया गया । इसके पश्चात् श्रीमती शिल्पा अग्रवाल द्वारा उपस्थित नवविवाहित महिलाओं, किशोरी बालिकाओं, समूह की महिलाओं को बताया गया कि 7 मई 2024 को अपने मत का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें व देश के नागरिक होने का अपना कर्तव्य निभाएँ। उन्हें हारा कहा गया जि बिना किसी प्रलोभन में आए अपने स्वविवेक से अपने मत का प्रयोग सभी लोग अनिवार्य रूप से करें। इसके पश्चात् नवविवाहित महिलाएँ, गोमती, अहिल्या, फूलवती, मीना पूनम, लक्ष्मी, प्रेमवती तथा किशोरी बालिका आरती, किरन, अर्चना, शकुन्तवा, श्यामबाई, रोशनी को चंदन टीका व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में सभी मतदाताथों को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के अंत में मतदाता जागरूकता रैली एवं प्रभात फेरी निकालकर लोगों को लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने 7 मई 2024 को मतदान करने का संदेश दिया गया।