छत्तीसगढ़

भाजपा ने ताकत झोंकी बूथ मे कार्यकर्ताओ से हो रहा सतत सम्पर्क

कार्यकर्ताओ से हो रहा सतत सम्पर्क

एमसीबी।
भारतीय जनता पार्टी की मनेन्द्रगढ़ के बूथ क्रमांक 11 भाजपा कार्यकर्ताओ की बैठक मे मार्गदर्शन प्राप्त हुआ तथा बैठक मे भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी जी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर कोरबा लोकसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड मतों से विजयी बनाने की अपील की और कहा कि जिस प्रकार प्रदेश मे आप लोगो ने सरकार बनाने मे सहयोग किया है उसी तरह केंद्र मे भी आज डबल इंजन के सरकार की आवश्य्कता है जिससे विकास मे गति आयेगी और क्षेत्र का भरपुर् विकास होगा। और छत्तीसगढ़ प्रदेश की सरकार द्वारा चुनाव से पूर्व किये वादे मे महतारी बंदन योजना को लेकर घोषणा की थी जो महिलाओ के खाते मे प्रत्येक माह 1000 हजार रुपए अंतरित किया जायेगा जो प्रदेश की 70 लाख महिलाओ के खाते मे अंतरित कर मोदी की गारंटी पुरी की गई जिससे आज महिलाओ के चेहरे पर मुस्कान दिख रहा है। साथ हीं विगत लोकसभा चुनाव मे
आप लोगो ने ऐसे सांसद को देखा है जिसने चुनाव जीतने के बाद कभी क्षेत्र की ओर मुड़कर झांका तक नहीं । आज जब हम गांव-गांव पहुंच रहे हैं तो जनता स्वयं कांग्रेस सांसद को कार्यकाल के दौरान लापता होना बता रही है, साथ ही उन्होंने विकास कार्य करना तो दूर क्षेत्र की जनता का सुख – दुख भी नहीं बांटा और हमेशा केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रहित में लिए गए फैसले का सदन में विरोध करती रहीं । वंही केंद्र की मोदी जी के सरकार द्वारा धारा 370 एक ऐसा धारा है जिसे हटाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं के द्वारा निरंतर आवाज उठाती रही जिसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने देश के प्रधान मंत्री माननीय नरेंद्र दास मोदी के नेतृत्व मे भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने धारा 370 पर बड़ा फैसला ले हटा दिया और देश को एक नया मुकाम हासिल हुई । आज की बैठक मे गुरदीप सिंह, भाजयुमो जिला कोषाध्यक्ष जलील शाह, बूथ अध्यक्ष गोविन्द साहू, सचिव वाशु यादव, कय्यूम, शोभा केवट, रामशिरोमणि वर्मा, अफजल हुसैन,पंकज विश्वकर्मा, शिवेंद्र केवट,लाल बाबू, शौकत अली , शमसेर अली, आफताब, राजू सोनकर, दिलशाद,सोमलाल,समेत पार्टी के अन्य कार्यकर्त्तागण उपस्थित थे।