देश

सोना 74 हजार के पार, चांदी एक लाख तक पहुंची

खरमास खत्म हो गया है. इस बीच अगर आप सोना और चांदी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो जान लें मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने व चांदी के भाव में उछाल देखी गई है. ऐसे में अगर आप सोने व चांदी के गहने बनाने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार यहां रेट जरूर चेक कर लें. झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 70,550 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 74,080 रुपए दर्ज किया गया है. वहीं, चांदी प्रति किलो 99,990 रुपए के भाव से बेची जाएगी.

सर्राफा व्यापारी व इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) के सदस्य मनीष शर्मा ने Local 18 को बताया कि सोने व चांदी के भाव में उछाल देखी की गई. प्रति किलो चांदी के भाव में आज 3,490 रुपए की उछाल देखी गई है.आज चांदी प्रति किलो 99,990 रुपए के भाव से बेची जाएगी, जबकि कल भी (सोमवार)शाम तक चांदी 96,500 रुपए की दर से बेची गई थी.

सोने के भाव में उछाल
मनीष शर्मा ने बताया कि 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के भाव में बढ़ोतरी देखी गयी है. 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल शाम 70,000 रुपए बिका. आज भी इसकी कीमत 70,550 रुपए तय की गई है. यानी दाम में 550 रुपए की बढ़ोतरी देखी गयी है. वहीं, सोमवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 73,500 रुपए के भाव से खरीदा. आज भी इसकी कीमत 74,080 रुपए तय की गयी है. यानी भाव में 580 रुपए की बढ़ोतरी देखी गई है.

सोना खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल
सोने के गहने खरीद रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी को नजरअंदाज नहीं करें. हॉलमार्क देखकर ही गहना खरीदें, यही सोने की सरकारी गारंटी है.आपको बता दें कि भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड( बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. सभी कैरेट के हॉल मार्क अंक अलग-अलग होते हैं, जिसे देखकर और समझ कर ही आप सोने खरीदें.