देश

एक और जंग देखेगी दुनिया? बौखलाए चीन ने शुरू किया भयानक मिलिट्री ड्रिल, जवाब देने दौड़ी ताइवान आर्मी

दुनिया में एक और युद्ध की तस्वीर बनने लगी है. साउथ चाइन सी की परत जंग की आहट से तप रही है. चीन और ताइवान एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं. दोनों में तनातनी सातवें आसमान पर है. कब युद्ध छिड़ जाए, कोई नहीं जानता. ताइवान को नया राष्ट्रपति मिले अभी चार दिन भी नहीं हुए कि चीन बौखला गया है. चीन ने प्रलयंकारी हथियारों से ताइवान के दरवाजे पर दस्तक दे दी है. ताइवान को चारों ओर से घेर कर ड्रैगन ने खतरनाक मिलिट्री ड्रिल शुरू कर दी है. उधर ताइवान भी चीन को करारा जवाब देने को तैयार है. उसने भी अपनी आर्मी को रवाना कर दिया है. चीन की बौखलाहट इस वजह से है, क्योंकि ताइवान को लाई चिंग-ते के रूप में नया राष्ट्रपति मिला है. उन्होंने शपथ लेते ही चीन को हड़का दिया था. लाई चिंग-ते चीन के कट्टर विरोधी माने जाते हैं.

दरअसल, चीन ने गुरुवार को सुबह-सुबह ताइवान आइलैंड के चारों ओर एक बड़ा सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया. चीन अपने खतरनाक और प्रलंयकारी हथियारों से यह सैन्य अभ्यास कर रहा है. ताइवान के चारों ओर इस सैन्य एक्शन को चीन ने इसे पनिशमेंट ड्रिल नाम दिया है. चीन के इस मिलिट्री ड्रिल यानी सैन्य अभ्यास में आर्मी, नेवी, एयर फोर्स और रॉकेट फोर्स सब शामिल है. इसका मतलब है कि चीन इस ड्रिल में पूरी ताकत झोंक चुका है और अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहा है. यूं कहें तो ड्रैगन ताइवान को डराने की कोशिश में है.

कहां हो रहा है यह सैन्य ड्रील?
बौखलाया चीन ताइवान के चारों ओर से ज्वाइंट मिलिट्री ड्रील कर रहा है. चीन का यह सैन्य अभ्यास ताइवान स्ट्रेट्स यानी जलडमरूमध्य, ताइवान के नॉर्थ, साउथ और पूर्व में हो रहा है. इतना ही नहीं, ताइवान के कंट्रोल वाले किनमेन, मात्सु, विकुउ और डोंगियन आइलैंड के आसपास के इलाकों में भी ड्रैगन सैन्य ड्रिल के जरिए अपनी ताकत दिखा रहा है. चीन ने इस ड्रिल में मिसाइल से लेकर खतरनाक लड़ाकू विमान शामिल हैं. ड्रैगन ने सैन्य ड्रिल में लाइव मिसाइल और दर्जनों लड़ाकू विमान तैनात किए हैं. इतना ही नहीं, चीन की सेना वॉरशिप से भी मॉक स्ट्राइक कर रही है और टारगेट को तबाह कर रहे हैं.

ताइवान भी है तैयार
चीन अपने इस सैन्य अभ्यास को ताइवान की आजादी चाहने वालों के लिए जवाब बता रहा है. चीन ताइवान के नए राष्ट्रपति को अलगाववादी मानता है. दरअसल, चीन ताइवान पर अपना दावा करता है. वह ताइवान की आजादी को कुचलने की हर संभव कोशिश करता है. हालांकि, चीन के इस सैन्य ड्रील के खिलाफ ताइवान भी पूरी तरह तैयार है. उसने अपनी आर्मी को चीनी कोस्ट की ओर रवाना कर दिया है. ताइवान का कहना है कि उसकी सेना अपने देश की रक्षा करने के लिए सक्षम है. चीन की किसी भी नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए ताइवाइन की सेना ने मोर्चा संभाल लिया है.