देश

योगी आदित्यनाथ के मंत्री ने किया ममता बनर्जी के कानून का सपोर्ट

बलिया पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र ने पश्चिम बंगाल में लागू किए गए एंटी रेप कानून की सराहना की. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से वहां महिलाओं के साथ दूराचार हुआ, उसके बाद पूरे देश में मातृशक्ति की सुरक्षा के लिए इस तरह के सख्त कानून की आवश्यकता थी. निश्चित ही अन्य राज्य भी इसको अपने यहां लागू करेंगे. वहीं सपा नेता अखिलेश यादव के उनकी सरकार बनने के बाद गोरखपुर की तरफ बुलडोजर का रुख मोड़ने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि वे जो मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं, वह कभी पूरा नहीं होगा. साथ ही उन्होंने जगह के नाम बदलने को लेकर कहा है कि जो नाम हमारे अतीत के घावों को कुरेदने का काम करते हैं, ऐसे सारे नामों को मिटा देना चाहिए.

जिले के सिकंदरपुर में पहुंचकर उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ नें भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत की. वहीं कार्यक्रम से इतर मिडिया से बातचीत में उन्होंने सपा नेता अखिलेश यादव के 2027 में उनकी सरकार बनने के बाद बुलडोजर का रुख गोरखपुर की ओर मोड़ने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि यह उनके मुंगेरीलाल के हसीन सपने हैं. वह अपने ख्याली पुलाव पकाते रहेंगे. मैं यह सच्चे मन से कह रहा हूं कि क्या अखिलेश यादव ने 2014, 2017, 2019 और 2022 में कोई वादा या कोई गठबंधन नहीं किया. उनके वादे और गठबंधन टूट कर बिखर जाते हैं. तो मैं आपसे यह कहना चाहता हूं कि आने वाले दिनों में जो उनका यह सपना है, वह कभी पूरा होने वाला नहीं. उत्तर प्रदेश की जनता गुंडाराज, माफिया के राज, अपहरण के उद्योग तथा रंगदारी से मुक्त हो चुकी है. इस देश की माताएं-बहने भी सुकून से सड़कों पर निकलना चाहती हैं, व्यापारी अपना उद्योग लगाना चाहता है, लोग चाहते हैं कि उनका नौजवान पढ़ लिखकर रोजगार करे.

जगहों के नाम बदलने पर कही ये बात
जगहों के नाम बदलने पर उन्होंने कहा कि नाम बदलने के पीछे कारण है. वह नाम जो अतीत में हमारी की गई गलतियों का एहसास कराते हैं, और हमारे अतीत के घावों को कुरेदने का काम करते हैं, निश्चित ही ऐसे सारे नाम को मिटा देना चाहिए. हमारे देश में तमाम स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी है. इस देश में तमाम ऐसी राजनीति के महान चरित्र हैं, जिनके नाम को पढ़ने और सुनने के बाद गौरव को अनुभूति होती है. हम उसके लिए उत्तर प्रदेश की सरकार को धन्यवाद देना चाहेंगे. अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अपनी पार्टी का नाम बदल लें, भारतीय जनता पार्टी को उनकी इस तरह किसी भी सलाह या राय की आवश्यकता नहीं है.