छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में आयुष्मान योजना से चार गुना बड़ी स्वास्थ्य योजना

रायपुर..छत्तीसगढ़ सरकार ने ‘मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता’ योजना शुरू करने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुताबिक, इस योजना के तहत हर परिवार 20 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज करा सकेगा। खुद सीएम बघेल ने ट्वीट करके लिखा है कि यह योजना केंद्र सरकार की ‘आयुष्मान योजना’ से चार गुना बड़ी है।  छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है, ‘यह बताते हुए संतोष हो रहा है कि कैबिनेट ने मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना शुरू करने का फैसला लिया है। इस योजना के अंतर्गत 20 लाख रुपये तक का इलाज किया जाएगा। यह योजना प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना से चार गुना अधिक है, जिसमें पांच लाख तक का इलाज किया जाता है।’