जम्‍मू-कश्‍मीर

जम्मू-कश्मीर में गजब दिख रहा उत्साह, बूथों पर लगी लंबी कतार…अब तक कितने फीसदी मतदान?

जम्मू-कश्मीर में आज आखिरी चरण की वोटिंग जारी है. जम्मू-कश्मीर में आज यानी मंगलवार को विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए सात जिलों में मतदान हो रहा है. आखिरी चरण के चुनाव में 39.18 लाख मतदाता जम्मू के मैदानों से लेकर कश्मीर के पहाड़ों तक फैले 40 विधानसभा क्षेत्रों में 415 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे. जम्मू संभाग के जम्मू, सांबा, कठुआ और उधमपुर जिलों और घाटी के बारामुला और कुपवाड़ा जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. जम्मू जिले में 11, सांबा में तीन, कठुआ में छह और उधमपुर में चार विधानसभा सीटें हैं, जबकि बारामुला में सात, बांदीपोरा में तीन और कुपवाड़ा जिले में छह सीटें हैं. चुनाव आयोग ने आज हो रहे चुनाव यानी तीसरे चरण के वोटरों के लिए 5,030 मतदान केंद्र बनाए हैं. कश्मीरी विस्थापित वोटरों के लिए भी विशेष मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 11 जम्मू में, चार दिल्ली में और एक उधमपुर जिले में है. वोटिंग के लिए सुरक्षा की पूरी पुख्ता व्यवस्था कर ली गई है. वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू जारी है और शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे. नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे.