देश

आपने किया खर्चा और भर गया सरकार का खजाना, सितंबर में आए 1.73 लाख करोड़, सबसे ज्‍यादा कहां से मिला

सामान चाहे विदेश से मंगाया हो या देश में ही खरीदा हो. चाहे प्रोडक्‍ट खरीदा या किसी तरह की सेवा ली, हर काम पर आपने सरकार को अप्रत्‍यक्ष रूप से टैक्‍स चुकाया है. इस टैक्‍स ने सितंबर में एक बार फिर सरकार का खजाना भर दिया और कुल 1.73 लाख करोड़ रुपये आए. वैसे यह रकम पिछले महीने यानी अगस्‍त के मुकाबले थोड़ी कम है, लेकिन पिछले साल की तुलना में देखा जाए तो 6.5 फीसदी ज्‍यादा है.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं देश में लागू सिंगल कर व्‍यवस्‍था माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की. सितंबर महीने में सरकार का सकल संग्रह सालाना आधार पर 6.5 प्रतिशत बढ़कर करीब 1.73 लाख करोड़ रुपये रहा है. सरकार की तरफ से मंगलवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. पिछले साल सितंबर में जीएसटी वसूली 1.63 लाख करोड़ रुपये रही थी. हालांकि, मासिक आधार पर जीएसटी संग्रह में कमी आई है. अगस्त, 2024 में कुल संग्रह 1.75 लाख करोड़ रुपये रहा था.

घरेलू लेनदेन से 6 फीसदी ज्‍यादा कमाई
पिछले महीने घरेलू लेनदेन से सकल जीएसटी 5.9 प्रतिशत बढ़कर लगभग 1.27 लाख करोड़ रुपये हो गया. इसके अलावा वस्तुओं के आयात से प्राप्त राजस्व 8 प्रतिशत बढ़कर 45,390 करोड़ रुपये रहा है. समीक्षाधीन अवधि में जीएसटी विभाग ने 20,458 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 31 प्रतिशत अधिक है.

शुद्ध जीएसटी कलेक्‍शन कितना
कुल जीएसटी वसूलकर रिफंड की राशि को समायोजित करने के बाद सितंबर में शुद्ध जीएसटी राजस्व 1.53 लाख करोड़ रुपये रहा. यह एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 3.9 प्रतिशत अधिक है. इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर अवधि) में जीएसटी संग्रह 9.5 प्रतिशत बढ़कर 10.87 लाख करोड़ रुपये से अधिक पहुंच गया है. कर विशेषज्ञों का कहना है कि सितंबर में कर संग्रह मासिक आधार पर सुस्त पड़ने के बावजूद आने वाले महीनों में त्योहारों के दौरान कर संग्रह बेहतर हो सकता है.