Uncategorized

मिलिए मिस्टर ‘छब्बीस जनवरी’ से…

 मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले ‘छब्बीस जनवरी’ आज अपना 55वां जन्मदिन भी मना रहे हैं। सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा, लेकिन इस शख्स का नाम ही छब्बीस जनवरी है। उनका कहना है कि मेरे पिता एक सरकारी शिक्षक और बहुत बड़े देशभक्त थे। उनका संविधान पर अटूट विश्वास था। ऐसे में आज के दिन मेरा जन्म होने पर उन्होंने मेरा नाम छब्बीस जनवरी रख दिया।  अपने नामकरण को लेकर वे बताते हैं कि जो कहानी मैंने सुनी है उसके मुताबिक, मेरा जन्म किसी वक्त हो सकता था, लेकिन पिताजी शिक्षक थे और स्कूल में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को मिस नहीं कर सकते थे। जब वह स्कूल में झंडा फहरा रहे थे, तब उन्हें जानकारी मिली कि मेरा जन्म हुआ है। उन्होंने उसी वक्त फैसला किया कि मेरा नाम छब्बीस जनवरी होगा।  भले ही कुछ लोग मेरा मजाक बनाते हों, लेकिन पूरा देश मेरा जन्मदिन मनाता है।  डिस्ट्रिक्ट इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन ऐंड ट्रेनिंग में काम करते है। उनके बैंक अकाउंट, आधार, पैन कार्ड, स्कूल सर्टिफिकेट और हर जगह यही नाम लिखा हुआ है।