पड़ोसी देश के साथ पिछले दिनों पूर्वी लद्दाख में LAC पर सलों से चले आ रहे विवाद को बातचीत के जरिये सुलझाने में सफलता मिली. प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ब्रिक्स शिखर बैठक से इतर मुलाकात में पूर्वी लद्दाख में बॉर्डर पर हुई सुलह को महत्वपूर्ण डेवलपमेंट बताया था. इसके बाद अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अरुणाचल प्रदेश के सीमाई इलाके तवांग में दिवाली मनाने का फैसला किया है. डिफेंस मिनिस्टर ने कहा कि इस बार वह तवांग में जवानों के साथ मनाएंगे. बता दें कि तवांग को लेकर भी चीन अक्सर दावे ठोकता रहता है. ऐसे में इसको लेकर कई बार तनाव भी बढ़ चुका है.
जानकारी के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह त्यौहार महापर्व के मौके पर अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर जाएंगे. इस दौरान वह तवांग में जवानों के साथ दीपावली पर्व को सेलिब्रेट करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 30 अक्टूबर को रक्षा मंत्री तवांग में रहेंगे. इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा अन्य मंत्री के भी उपस्थित रहने की संभावना है. बता दें कि तवांग पर चीन अक्सर ही अपना दावा ठोकता रहता है. चीन इसे दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा मानता है. भारत पड़ोसी देश चीन के इसके दावे को सिरे से खारिज करता रहा है.
चीन की सेना से हो चुकी है झड़प
तवांग सेक्टर में साल 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान चीनी पक्ष की ओर से पहली बार तोप से गोले दागे गए थे. बता दें कि दिसंबर 2022 में अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर तवांग सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) चीन की सेना से झड़प भी हुई थी. तवांग में 50 हजार से ज्यादा लोग रहते हैं. चीन इसे छोटा तिब्बत कहता है. इस क्षेत्र को लेकर चीन अक्सर ही बखेड़ा खड़ा करता रहता है.
साल 2023 में सैनिकों के साथ शस्त्र पूजा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इससे पहले अक्टूबर 2023 में भी तवांग गए थे. उस दौरान उन्होंने सैनिकों के साथ शस्त्र पूजा की थी. डिफेंस मिनिस्टर ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तैनात सैनिकों के साथ बातचीत की थी और दशहरा का उत्सव मनाया था. इससे पहले उसी साल लेह में उन्होंने सेना के जवानों के साथ होली का त्योहार मनाया था.