देश

10वीं,12वीं पास के लिए रेलवे में नौकरियां, जान लें पूरी शर्त

10वीं-12वीं पास युवाओं के लिए भारतीय रेलवे में नौकरी पाने का मौका है. पूर्वी रेलवे यानि इर्स्‍टन रेलवे ने ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर आवेदन से संबंधित सभी जानकारियां rrcer.org और rrcrecruit.co.in पर चेक की जा सकती है. इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ है. इस बात का ध्‍यान रखें कि आवेदन प्रक्रिया 14 दिसंबर तक चलेगी.

कितने पदों पर वैकेंसी
पूर्वी रेलवे में कुल 60 पदों पर भर्तियां निकली हैं. इसमें ग्रुप डी लेवल 1 के 39 पद शामिल हैं. इसी तरह ग्रुप सी लेवल 2/लेवल 3 के 16 पद और ग्रुप सी लेवल 4/ लेवल 5 के पांच पदों पर वैकेंसी निकली है.

कौन कर सकता है अप्‍लाई
पूर्वी रेलवे में निकली भर्तियों में लेवल 4 और लेवल 5 के पदों पर आवेदन के लिए अभ्‍यर्थी का किसी मान्‍यता प्राप्‍त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरूरी है. इसी तरह लेवल 2 या लेवल 3 के पदों पर अप्‍लाई करने के लिए उम्‍मीदवार का कक्षा 12वीं की परीक्षा पास होनी चाहिए. अगर अभ्‍यर्थी ने अप्रेंटिसशिप कोर्स पूरा किया हो तो उसे वरीयता मिलेगी. लेवल 1 के पदों के लिए अभ्‍यर्थियों का 10वीं के साथ साथ आईटीआई भी पास होना चाहिए. इन पदों पर आवेदन करने की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उम्र की गिनती एक जनवरी 2025 से होगी.

कैसे होगा सेलेक्‍शन
पूर्वी रेलवे में निकली भर्तियों में विभिन्‍न खेलों में मिले मेडल की भी अहम भूमिका होगी. चयन प्रक्रिया में 50 अंक मान्‍यता प्राप्‍त खेलों में मिली उपलब्धियों के आधार पर दिए जाएंगे. इसके अलावा 40 अंक खेल कौशल और शारीरिक फ‍िटनेस के आधार पर होंगे. शैक्षिक योग्‍यता के लिए 10 अंक निर्धारित हैं.

आवेदन शुल्‍क
इन भर्तियों के लिए सामान्‍य वर्ग के उम्‍मीदवारों को 500 रुपये का शुल्‍क लगेगा, वहीं एसटी, एससी, महिला व अल्‍पसंख्‍यक वर्ग के उम्‍मीदवारों को 250 रुपये का शुल्‍क देना होगा.
कितनी मिलेगी सैलेरी
इन पदों पर सेलेक्‍ट होने के बाद लेवल 4/लेवल 5 के पदों के लिए ग्रेड पे स्‍केल 5200-20200 मिलेगा. इसी तरह लेवल 2 और लेवल 3 का ग्रेड पे 1900/2000 का होगा.