देश

गैस कंपनी से ऑटो चालकों पर महंगाई की मार!

महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने सीएनजी (CNG) की कीमतों में 2 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. नई दरें 22 नवंबर से लागू हो गई हैं, जिसके बाद मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में सीएनजी का रेट (CNG Rate) 77 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. इस वृद्धि से सीएनजी से चलने वाले वाहनों का खर्च बढ़ गया है.

इस घोषणा का सीधा असर महानगर गैस लिमिटेड के शेयर पर भी देखने को मिला. MGL के शेयर में करीब 3% की तेजी दर्ज की गई और यह 1,160 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है. यह उछाल सरकार द्वारा हाल ही में घरेलू गैस आवंटन (डोमेस्टिक गैस एलोकेशन) में कटौती के फैसले के बाद आया है, जिसकी वजह से कंपनी ने सीएनजी की कीमत बढ़ाने का निर्णय लिया.

सरकार के फैसले के बाद बढ़ी कीमतें
सरकार ने सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों के लिए एडमिनिस्ट्रेटिव प्राइस मैकेनिज्म (APM) गैस आवंटन में 20% की कटौती की है. यह कटौती लगातार दूसरे महीने की गई है. जानकारों का मानना है कि यह कदम MGL और IGL जैसी कंपनियों की लाभप्रदता (प्रॉफिटेबिलिटी) पर असर डालेगा.

आने वाले समय में और बढ़ सकते हैं दाम
वर्तमान में सीएनजी की कीमत में 2 रुपये की वृद्धि करीब 2.6% की बढ़ोतरी है. विशेषज्ञों के मुताबिक, APM गैस आवंटन में कमी को पूरा करने के लिए सीएनजी की कीमतों में 8-10% तक की बढ़ोतरी करनी पड़ सकती है. संभावना है कि जल्द ही इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) भी कीमतों में इजाफा कर सकती है.