देश

5 फैक्टर जो बनी कांग्रेस की हार की वजह, ऐसे रायपुर दक्षिण सीट पर फिर जीती BJP

छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने बड़ी मार्जिन से जीत हासिल कर ली है. बीजेपी के सुनील सोनी ने कांग्रेस कैंडिडेट आकाश शर्मा को हरा दिया है. बीजेपी को 89,220 वोट मिले, तो वहीं कांग्रेस के खाते में 43,053 वोट आए हैं. सुनील सोनी ने शुरुआती राउंड से बढ़त बना रखी थी, जो आखिर तक बरकरार रही. कांग्रेस को उम्मीद थी कि इस बार रायपुर दक्षिण में कांटे की टक्कर होगी, लेकिन आकाश शर्मा ऐसा नहीं कर पाए. इस चुनाव में कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. नेता, विधायक से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रचार की कमान संभाली थी. काफी कोशिशों के बाद भी कांग्रेस बीजेपी के इस किले को नहीं ढहा पाई.

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट छत्तीसगढ़ की हाईप्रोफाइल सीट में से एक है. इस सीट पर पिछले 35 सालों से बीजेपी का दबदबा कायम है. इस बार फिर इतिहास दोहराया गया है. रायपुर दक्षिण में उपचुनाव इसलिए क्योंकि बीजेपी के दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल सांसद चुने गए थे. सीट खाली हुई तो बीजेपी ने बृजमोहन अग्रवाल के करीबी माने जाने वाले और पूर्व सांसद सुनील सोनी को यहां से अपना उम्मीदवार बनाया था.

रायपुर दक्षिण में BJP की जीत की सबसे बड़ी वजह

रायपुर दक्षिण सीट पर जीत हासिल करना न सिर्फ बीजेपी बल्कि खुद सांसद बृजमोहन अग्रवाल के लिए भी साख का सवाल था. इस सीट पर बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंकी और अब नतीजा आपके सामने है. 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट पर बृजमोहन अग्रवाल ने इसी सीट पर सबसे ज्यादा वोटों से जीत हासिल करने का रिकॉर्ड भी बनाया था. जानकार बताते हैं कि चुनाव सुनील सोनी लड़ रहे थे, लेकिन चेहरा बृजमोहन अग्रवाल का था. सुनील सोनी को टिकट भी उनकी वजह से मिली. इस चुनाव में कुल 30 उम्मीदवार मैदान में थे. इस बार तीसरे स्थान पर नोटा रहा.