देश

हैरान कर देगी करोड़ों रुपये की ठगी की ये कहानी, कैसे झांसे में आ गए लोग, हर शख्स सन्न

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से चौंकाने वाली खबर है. यहां शेयर मार्केट में इंवेस्टमेंट के नाम पर बदमाशों ने कई लोगों के साथ करोड़ों रुपये की ठगी कर ली. पीड़ित जब इसकी शिकायत लेकर पुलिक के पास गया तो कार्रवाई नहीं हुई. उसके बाद पीड़ित शख्स ने कलेक्टर ऑफिस में हुई जनसुनवाई में शिकायत की. उसने जनसुनवाई में फरियाद की है कि फरार आरोपी को गिरफ्तार किया जाए. आरोपी ने लोगों को कमीशन का लालच देकर उन्हें अपने जाल में फंसाया. जनसुनवाई के बाद उसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

गौरतलब है कि 2 दिसंबर को भोला कुर्रे नाम का शख्स कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचा. उसने यहां बताया कि संजीत अग्रवाल लोगों के करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गया है. उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. उसे गिरफ्तार करने के बाद लोगों को रुपये वापस दिलाए जाएं. पीड़ित युवक ने बताया कि यह मामला अंबिकापुर के गांधीनगर थाना इलाका का है. यहां के एमजी रोड पर संजीत शुभ निवेश स्टॉक मार्केट एकेडमी चलाता है. वह लोगों को स्टॉक मार्केट की ट्रेनिंग देने के लिए सेंटर भी संचालित करता है. आरोपी संजीत ने सरगुजा के भोले भाले लोगों को स्टॉक मार्केट में अधिक मुनाफा और कमीशन का झांसा दिया.

आरोपी के झांसे में आ गए लोग
पीड़ित युवक ने बताया कि जब सैकड़ों लोग आरोपी संजीत के झांसे में आ गए तो वह उनसे करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गया है. उसने अपना ट्रेनिंग सेंटर भी बंद कर दिया है. उसके फरार होने के बाद से लोग रुपये वापस पाने के लिए थाने के चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन, पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही. गौरतलब है कि, मामला जनसुनवाई में पहुंचने के बाद पुलिस हरकत में आ गई. अब पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.