सीरिया में जारी उठा-पटक के बीच हम भारतीयों के लिए एक अच्छी खबर है. बशर अल-असद की सरकार के खिलाफ तख्तापटल के बाद भारत ने अपने 75 नागरिकों को सकुशल वतन वापस बुला लिया है. जी हां, भारत ने सीरिया में विद्रोही लड़ाकों की ओर से बशर अल असद की सरकार को सत्ता से हटाए जाने के दो दिन बाद वहां से 75 भारतीय नागरिकों को बाहर निकाला.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि विदेशों में रह रहे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है. विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक, यह अभियान दमिश्क और बेरूत में मौजूद भारतीय दूतावास की देखरेख में चलाया गया. विदेश मंत्रालय ने बताया कि सीरिया में सुरक्षा स्थिति का आकलन करने के बाद यह कदम उठाया गया है.
विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, ‘भारत सरकार ने सीरिया में हाल के घटनाक्रम के बाद वहां से 75 भारतीय नागरिकों को निकाला है. इनमें जम्मू-कश्मीर के 44 ‘जायरीन’ भी शामिल हैं, जो सैदा जैनब में फंसे हुए थे. सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित रूप से लेबनान पहुंच गए हैं और भारत के लिए उपलब्ध कमर्शियल उड़ानों से वापस आएंगे.’
भारत सरकार ने कहा कि दमिश्क और बेरूत में भारत के दूतावासों द्वारा समन्वित निकासी को सुरक्षा स्थिति के हमारे आकलन और सीरिया में भारतीय नागरिकों के अनुरोधों के बाद अमल में लाया गया था. विदेश मंत्रालय ने कहा कि सीरिया में रह रहे भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे दमिश्क में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें. सरकार स्थिति पर निकटता से नजर बनाये रखेगी.