देश

‘पुष्पा 2’ ने 7वें दिन भी कर दिया ऐलान ‘झुकेगा नहीं’, वर्ल्डवाइड पीट डाले 1000 Cr,भारत में कितनी हुई कमाई….

‘पुष्पा 2’ साल 2024 का सबसे सक्सेफुल फिल्म बन गई हैं. फिल्म के रिलीज से पहले इसे लेकर काफी उम्मीदें थी. लोगों को लगा था ‘पुष्पा 2’ का ये सीक्वल पहले से ज्यादा गहर मचाएगा, जो सोचा था वो मेकर्स ने कर दिखाया. बॉक्स ऑफिस पर ‘पुष्पा’ फायर नहीं वाइड फायर बन गई. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर, ‘पुष्पा 2’ 5 दिसंबर, 2024 को रिलीज हुई थी. 12 दिसंबर को रिलीज के बाद पहला बुधवार था और 7 दिनों के अंदर फिल्म ने दुनिया भर से 1000 करोड़ की कमाई कर ली है. भारत में फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है, चलिए बताते हैं भारत में अल्लू की इस फिल्म ने अब तक कितनी कमाई की है.

7वें दिन बनीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
‘पुष्पा 2: द रूल’ की कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. इस फिल्म ने रिलीज के 7वें दिन भी इतिहास रच दिया है. दरअसल फिल्म ने 7वें दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

शाहरुख-रणबीर-प्रभास को पछाड़ा
ये एक्शन थ्रिलर पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई थी. हालांकि, ‘पुष्पा 2: द रूल’ हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई कर रही है. फिल्म ने सिर्फ बॉलीवुड स्टार्स को नहीं साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है. फिल्म को रिलीज हुए सात दिन हो चुके हैं और इस दौरान ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने हिंदी भाषा में शानदार कलेक्शन कर इतिहास रच दिया है.

फिल्म की कमाई
हिंदी पट्टी में ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने पहले दिन 70.3 करोड़, दूसरे दिन 56.9 करोड़, तीसरे दिन 73.5 करोड़, चौथे दिन 85 करोड़, पांचवें दिन 46.4 करोड़ और छठे दिन 36 करोड़ की कमाई की है. वहीं सातवें दिन फिल्म ने 30 करोड़ का कलेक्शन किया है. ‘पुष्पा 2: द रूल’ की हिंदी भाषा में 7 दिनों की कुल कमाई अब 398.1 करोड़ रुपये हो गई है. वहीं, भारत के नेट कलेक्शन की बात करें तो 7 दिनों में फिल्म ने 687 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.