यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in और ugcnet.nta.ac.in पर यूजीसी नेट परीक्षा शेड्यूल चेक कर सकते हैं. यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा 3 जनवरी से 16 जनवरी 2025 के बीच होगी. एनटीए ने सब्जेक्ट के हिसाब से यूजीसी नेट परीक्षा का पूरा शेड्यूल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है.
यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन एनटीए द्वारा किया जाता है (NTA UGC NET Exam). यूजीसी नेट परीक्षा देशभर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर होगी. यूजीसी नेट परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप प्रदान, असिस्टेंट प्रोफेसर पात्रता और पीएचडी में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा दो पालियों में होगी. इसकी पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे के बीच होगी (UGC NET 2024 Exam Date).
UGC NET Admit Card 2024: यूजीसी नेट एडमिट कार्ड कब आएगा?
एनटीए ने यूजीसी नेट विषयवार परीक्षा शेड्यूल के साथ सिटी स्लिप से जुड़ी जरूरी जानकारी भी दी है. यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा की सिटी स्लिप एग्जाम शुरू होने से 8 दिन पहले ugcnet.nta.ac.in पर जारी की जाएगी. अगर आपकी परीक्षा 3 जनवरी 2025 को है तो यूजीसी नेट एग्जाम सिटी स्लिप 27 दिसंबर को रिलीज होगी. यूजीसी नेट एग्जाम सिटी स्लिप में परीक्षा केंद्र के शहर की जानकारी मिलेगी. इसके बाद यूजीसी नेट एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा.
: यूजीसी नेट 2024 परीक्षा शेड्यूल
यूजीसी नेट परीक्षा डेट शिफ्ट 1 (सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक) शिफ्ट 2 (दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक)
03 जनवरी 2025 पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, एजुकेशन इकोनॉमिक्स, रूरल इकोनॉमिक्स, कोऑपरेशन, डेमोग्राफी, डेवलपमेंट प्लानिंग, डेवलपमेंट स्टडीज, इकोनोमेट्रिक्स, अप्लाइड इकोनॉमिक्स, डेवलपमेंट इकोनॉमिक्स, बिजनेस इकोनॉमिक्स, म्यूजियोलॉजी एंड कंजर्वेशन
06 जनवरी 2025 कंप्यूटर साइंस एंड एप्लिकेशंस, पर्शियन, रशियन, बंगाली, चीनी, राजस्थानी, अरब कल्चर एंड इस्लामिक स्टडीज पॉलिटिकल साइंस, कंपेरेटिव लिटरेचर
07 जनवरी 2025 कॉमर्स इंग्लिश, योग
08 जनवरी 2025 हिंदी, मणिपुरी, कन्नड़ असमिया, संथाली, सोशल वर्क, होम साइंस, म्यूजिक, एडल्ट एजुकेशन, कंटिन्यूइंग एजुकेशन, एंड्रागोजी, नॉन फॉर्मल एजुकेशन, इंडियन कल्चर, बुद्धिस्ट-जैन, गांधियन एंड पीस स्टडीज, आर्कियोलॉजी
09 जनवरी 2025 पंजाबी, तमिल, ज्योग्राफी, मराठी, उड़िया मैथिली, अरबी, गुजराती, मैनेजमेंट (बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन मैनेजमेंट, मार्केटिंग, मार्केटिंग मैनेजमेंट, इंडस्ट्रियल रिलेशंस एंड पर्सनल मैनेजमेंट, फाइनेंशियल मैनेजमेंट, कोऑपरेटिव मैनेजमेंट, तेलुगू, फिजिकल एजुकेशन, संस्कृत पारंपरिक विषय, आयुर्वेद बायोलॉजी, डिजास्टर मैनेजमेंट
10 जनवरी 2025 हिस्ट्री, पाली, प्राकृत, बोडो डिफेंस एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज, पॉपुलेशन स्टडीज, लिंग्विस्टिक्स, साइकोलॉजी, एंथ्रोपोलॉजी, विजुअल आर्ट्स, सोशल मेडिसिन एंड कम्युनिटी हेल्थ, फॉरेंसिक साइंस, टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट
15 जनवरी 2025 संस्कृत, मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म, जापानी, परफॉर्मिंग आर्ट, इलेक्ट्रॉनिक साइंस, विमेन स्टडीज, लॉ, नेपाली इंडियन नॉलेज सिस्टम, मलयालम, उर्दू, लेबर वेलफेयर, पर्सनल मैनेजमेंट, इंडस्ट्रियल रिलेशंस, लेबर एंड सोशल वेलफेयर, एचआर मैनेजमेंट, क्रिमिनोलॉजी, ट्राइबल एंड रीजनल लैंग्वेज, लिटरेचर, फोक लिटरेचर, कोंकणी, एन्वायर्मेंटल स्टडीज
16 जनवरी 2025 सोशियोलॉजी, जर्मन, सिंधी, फ्रेंच लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस, पॉलिटिक्स (इंटरनेशनल रिलेशंस, इंटरनेशनल स्टडीज, डिफेंस, वेस्ट एशियन स्टडीज, साउथ एशियन स्टडीज, साउथ-ईस्ट एशियन स्टडीज, अफ्रीकन स्टडीज, अमेरिकन स्टडीज, सोवियत स्टडीज), ह्यूमन राइट्स एंड ड्यूटीज, हिन्दू स्टडीज, डोगरी, स्पैनिश, कंपेरेटिव स्टडी ऑफ रिलीजन्स, फिलॉसफी, कश्मीरी
UGC NET Exam Schedule: एनटीए वेबसाइट पर यूजीसी नेट शेड्यूल कैसे चेक करें?
एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा शेड्यूल चेक कर सकते हैं-
1- यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर विजिट करें.
2- होम पेज पर दिए गए यूजीसी नेट 2024 दिसंबर एग्जाम डेट के लिंक पर क्लिक करें.
3- इतना करते ही आपकी स्क्रीन पर एक पीडीएफ डिसप्ले हो जाएगा.
4- अब सब्जेक्ट वाइज एग्जाम डेट चेक करके प्रिंटआउट निकाल लें.