देश

प्लेन क्रैश हुआ या मार गिराया गया? पायलट ने जब कॉन्टैक्ट किया तब क्या कर रही थी पुतिन की वायुसेना

कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का एक प्लेन क्रैश हो गया. इस विमान क्रैश में सभी 38 लोगों की मौत हो गई. अजरबैजान एयरलाइंस की पैसेंजर फ्लाइट बाकू से रूस के चेचन्या के ग्रोन्जी एयरपोर्ट जा रही थी. तभी पक्षी के टकराने से यह हादसा हुआ. दावा किया गया कि पक्षी के टकराने से विमान का ऑक्सीजन टैंक फट गया. इस विमान में 67 लोग सवाल थे. इनमें से 37 अजरबैजान और 16 रूस के नागरिक थे. अब सवाल है कि क्या सच में प्लेन क्रैश हुआ? या फिर इस विमान को मार गिराया गया? क्या रूस से बदला लेने के लिए दुश्मन की कोई साजिश थी? यह सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं क्योंकि कजाकिस्तान में क्रैश हुए विमान को बाहर से काफी नुकसान हुआ है. साथ ही कुछ और भी घटनाक्रम इसे लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं.

दरअसल, विशेषज्ञों की मानें तो कजाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान को बाहरी नुकसान हुआ था. जब विमान क्रैश होने वाला था, तभी पायलटों ने रूसी वायुसेना से कॉन्टैक्ट किया था. पायलटों ने ठीक उसी समय एक डिस्ट्रेस कॉल यानी संकटकालीन कॉल भेजा था, जब रूसी वायु रक्षा एक यूक्रेनी ड्रोन हमले का जवाब दे रही थी. अब सवाल है कि क्या रूस को दूसरी तरफ इंगेज करके अजरबैजान एयरलाइंस के विमान को टारगेट करने का प्लान था, जिसमें दुश्मन कामयाब हो गए? हालांकि, इसे लेकर अभी तक कहीं से कोई पुष्टि नहीं हुई है.

क्यों उठ रहे सवाल
बीएनओ न्यूज के मुताबिक, यह पूछे जाने पर कि क्या अजरबैजान एयरलाइंस के विमान को मार गिराया गया था? इस पर कजाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री ने कहा कि मैं समय से पहले कोई बयान नहीं देना चाहता. वहीं इस प्लेन क्रैश पर सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं क्योंकि यह विमान अपने रास्ते से भटक चुका था. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अजरबैजान एयरलाइंस की फ्लाइट J2-8243 अपने तय रास्ते से सैकड़ों मील दूर कैस्पियन सागर के विपरीत किनारे पर क्रैश हो गई. रूस के उड्डयन नियामक ने कहा कि यह एक आपात स्थिति थी जो पक्षी के टकराने से हुई होगी.

कितने यात्री थे सवार
कजाकिस्तान के अधिकारियों की मानें तो अकटाउ शहर के पास यह विमान अपने तय रास्ते से भटक गया था. अजरबैजान एयरलाइंस के मुताबिक, विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें 62 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य शामिल थे. अब तक 38 लोगों के मारे जाने की खबर है. यह फ्लाइट अजरबैजान की राजधानी बाकू से कैस्पियन सागर के पश्चिमी तट पर दक्षिणी रूस में चेचन्या के ग्रोन्जी शहर के लिए उड़ान भर रही थी.

वीडियो में क्या-क्या
ऑनलाइन सामने आई मोबाइल फोन से बनाई गई वीडियो में विमान को तेजी से जमीन पर गिरते और उसमें आग लगते देखा जा सकता है. एक अन्य फुटेज में विमान का पिछला हिस्सा पंखों से अलग होते हुए और बाकी हिस्सा घास में उल्टा पड़ा हुआ दिखा. अन्य वीडियो में प्लेन का बाहरी हिस्सा इस तरह से क्षतिग्रस्त लग रहा है, जैसे किसी ने इस पर हमला किया हो. यह प्लेन क्रैश ऐसे वक्त में हुआ है, जब अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव सेंट पीटर्सबर्ग की यात्रा पर थे और वह दुर्घटना की खबर सुनकर अजरबैजान लौट आये.