देश

आईजीआई एयरपोर्ट पर बरपा कुदरत का ‘कहर’, बदल गए 19 फ्लाइट्स के रास्‍ते, 400+ को करना पड़ा घंटों लंबा इंतजार

दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार को एक बार फिर कुदरत का कहर जारी रहा. बेहद घने कोहरे के चलते आईजीआई एयरपोर्ट के कुदरती कर्फ्यू जैसे हालात हो गए. इस दौरान, सैकड़ों फ्लाइट को उड़ान भरने के लिए घंटों लंबा इंतजार करना पड़ा. कुछ दिल्‍ली एयरपोर्ट की तरफ बढ़ रही एक दर्जन से अधिक फ्लाइटों को अपने रास्‍ते बदलने पड़े.

इतना ही नहीं, दिल्‍ली के खराब मौसम की वजह से करीब दो दर्जन से अधिक फ्लाइट को विभिन्‍न एयरलाइंस ने कैंसलि कर लिया. यहां आपको बता दें कि खराब मौसम के चलते शुक्रवार देर रात्रि सवा बारह बजे के करीब से बिगड़े हालात को सामान्‍य होने में शनिवार की दोपहर हो गई. इसके बाद, अपना रास्‍ता बदलने वाली फ्लाइट्स ने भी वापस दिल्‍ली एयरपोर्ट की तरफ अपना रुख करना शुरू कर दिया है.

रात्रि करीब 12:15 बजे बिगड़ने शुरू हुए हालात
फिलहाल, एयरपोर्ट पर लो-विजिबिलिटी प्रोसीजर लागू है और कैट टेक्‍नोलॉजी की मदद से फ्लाइट ऑपरेशन जारी हैं. एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार देर रात्रि करीब 12:15 बजे एयरपोर्ट के तीनों रनवे पर रनवे विजिबिलिटी रेंज (आरवीआर) 75 मीटर से नीचे पहुंच गया था. जिसके चलते दिल्‍ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग के लिए तैयार करीब 19 फ्लाइट को दूसरे एयरपोर्ट्स के लिए डाइवर्ट कर दिया गया.

आईजीआई एयरपोर्ट से फ्लाइट्स के डाइवर्ट होने का सिलसिला देर रात्रि करीब 1.30 बजे तक जारी रहा. इस बीच, आईजीआई एयरपोर्ट के चारों रनवे पर पर्याप्‍त विजिबिलिटी न होने की वजह से टेकऑफ होने वाली फ्ललाइटों के डिले होने का सिलसिला शुरू हो गया. शुरूआत में कोहरे की वजह से इंटरनेशनल फ्लाइट्स प्रभावित हुई, लेकिन जैसे-जैसे सुबह होती गई, डोमेस्टिक फ्लाइट फ्लाइट के डिले होने का सिलसिला शुरू हो गया.