देश

SEBI ने लगाई इस फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी को फटकार, शेयरों पर दिख सकता है असर

स्टॉक मार्केट रेगुलेटर SEBI ने वेस्टर्न कैरियर के आईपीओ के मामले में जेएम फाइनेंशियल को कड़ी फटकार लगाई है. 400 करोड़ के इस आईपीओ में पांच लाख 40 हजार इक्विटी शेयर जारी किए गए थे. सेबी ने जेएम फाइनेंशियल को अपने क्लायंट वेस्टर्न कैरियर के IPO के दौरान रेगुलेटरी जानकारी नहीं देने के लिए यह प्रशासनिक चेतावनी जारी की है. इन्वेस्टमेंट बैंकिंग फर्म जेएम फाइनेंशियल ने शुक्रवार को स्टॉक एक्सचेंज को यह जानकारी दी. जानकारी सार्वजनिक होते ही जेएम फाइनेंशियल के शेयरों पर इसका बुरा असर पड़ा. एनएसई में इसके शेयर 2.3 फीसदी गिरकर 129.90 रुपये पर पहुंच गए.

पब्लिक ईश्यू के बाद शेयर कैपिटल बढ़ाए
सेबी ने पाया है कि वेस्टर्न कैरियर के ऑथराइज शेयर कैपिटल बढ़ाने की मंजूरी 15 सितंबर को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में दी गई, जबकि लॉजिस्टिक सॉल्यूशन उपलब्ध कराने वाली इस कंपनी के ईश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 13 सितंबर को ही जारी किए जा चुके थे. इस पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी 16 सितंबर को एक एक्स्ट्राऑर्डिनरी मीटिंग बुलाकर ली गई. सेबी ने अपने लेटर में लिखा है कि ऑथराइज शेयर कैपिटल बढ़ाने के लिए ये दोनों मंजूरी ईश्यू से पहले ही ली जानी चाहिए, बाद में नहीं.

जेएम फाइनेंशियल और कोटक महिंद्रा दोनों इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर थे. एक जनवरी को रेगुलेटर की ओर से भेजे गए लेटर में लिखा गया है कि सब्सक्रिप्शन ईश्यू खुलने के बाद कंपनी के ऑथराइज शेयर कैपिटल में शॉर्टफॉल सामने आया. इसे पहले बताने में दोनों बुक रनिंग लीड मैनेजर फेल रहे. बढ़े ऑथराइज शेयर कैपिटल की मंजूरी उसके बाद ली गई.

नॉन कंप्लायंस को सेबी ने गंभीरता से लिया
सेबी ने बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में जेएम फाइनेंशियल के इस रेगुलेटरी नॉन कंप्लायंस को गंभीरता से लिया है. दोनों को भविष्य में लापरवाही बरतने से बाज आने की हिदायत दी गई है. साथ ही कंप्लायंस स्टैंडर्ड को बढ़ाने के लिए सावधान किया गया है. आगे इस तरह की गड़बड़ी होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है.