देश

20 दिनों में तैयार…भारत की इस रंगोली ने विश्व रिकॉर्ड बना लिया

राजमाता जिजाऊ जयंती के खास मौके पर महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के वरनानगर में एक अनोखा और ऐतिहासिक आयोजन हुआ. यहां  एकड़ के क्षेत्र में छत्रपति शिवाजी महाराज की भव्य रंगोली बनाई गई, जो अब विश्व रिकॉर्ड का हिस्सा बनने जा रही है.

इस रंगोली की खासियत इसकी विशालता है. लगभग साढ़े चार लाख वर्ग फीट में फैली इस रंगोली के लिए 35 टन रंगोली पाउडर का इस्तेमाल किया गया. इसे बनाने में 350 महिलाओं और छात्रों ने पूरे समर्पण के साथ हिस्सा लिया. यह रंगोली कोल्हापुर के पन्हाला शाहुवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनय कोरे की पहल पर बनाई गई.

20 दिनों की मेहनत का नतीजा
इस अद्भुत रंगोली को तैयार करने में करीब 15 से 20 दिन लगे. रंगोली बनाने की संकल्पना शिक्षक समीर काले की थी, जिन्होंने इसे साकार करने के लिए अथक मेहनत की. नवे परगांव स्थित तात्यासाहेब कोरे मिलिट्री स्कूल के परिसर में यह रंगोली बनाई गई है, जिसे लोग बड़ी स्क्रीन के माध्यम से भी देख सकते हैं.

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज होगी यह उपलब्धि
इस आयोजन में कोल्हापुर के कलेक्टर अमोल येडगे और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अधिकारियों की मौजूदगी रही. अधिकारियों ने इस भव्य रंगोली को विश्व की सबसे बड़ी रंगोली के तौर पर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की. यह उपलब्धि इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, और वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज की जाएगी.

छत्रपति शिवाजी की स्थायी छवि बनी आकर्षण का केंद्र
रंगोली के माध्यम से शिवराय की स्थायी प्रतिकृति भी बनाई गई है, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रही है. इस भव्य आयोजन ने न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि पूरे देश में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है.