देश

JKSSB कांस्टेबल का रिजल्ट jkssb.nic.in पर जारी, आसानी से ऐसे कर पाएंगे चेक

जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे JKSSB की आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. यह परीक्षा दिसंबर महीने में आयोजित की गई थी.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.greaterkashmir.com/wp-content के जरिए JKSSB कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से रिजल्ट देख सकते हैं. भर्ती परीक्षा 1, 8 और 22 दिसंबर, 2024 को आयोजित की गई थी. इस भर्ती अभियान के तहत JKSSB का लक्ष्य 4002 पदों को भरना है.

JKSSB Constable Result 2024 ऐसे करें चेक
JKSSB की आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाएं.
“JKSSB कांस्टेबल भर्ती 2024 रिजल्ट” लिंक पर क्लिक करें.
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की जानकारी वाला नया पेज खुलेगा.
सूची को ध्यानपूर्वक चेक करें और इसे डाउनलोड करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट निकालें.

JKSSB कांस्टेबल के लिए चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा: इसमें मल्टीपल च्वाइस के पूछे गए प्रश्न.
फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST): इसमें उम्मीदवारों की ऊंचाई, वजन और अन्य फिजिकल स्टैंडर्ड जांचे जाएंगे.
फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET): इसमें उम्मीदवारों का फिजिकल एफिशिएंसी का आकलन किया जाएगा.
लिखित परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. शॉर्टलिस्टिंग प्रत्येक श्रेणी की कुल रिक्तियों का छह गुना होगी.