देश-विदेश

सैफ अली खान पर किसने किया चाकू से हमला….. किस इरादे से पहुंचा था चोर

बॉलीवुड फिल्म अमिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ है. एक चोर सुबह के 4:30 बजे के करीब एक चोर चोरी के मंसूबे से घुसा था. लेकिन सवाल ये खड़ा होता है कि सैफ अली खान जिस इलाके में रहते हैं, वह हाई सिक्योरिटी वाला इलाका है. इस इलाके में बॉलीवुड के कई फिल्मी स्टार रहते हैं. सैफ के घर चोरी या उनपर हमले को लेकर दो सवाल खड़े होते हैं. पहला सवाल- आखिर चोर इतने बड़े सुरक्षा वाले घेरे को तोड़ कर घर में कैसै पहुंचा? दूसरा सवाल ये है कि क्या चोर सैफ के परिवार को पहले से जानता था?

बांद्रा डिवीजन के डीसीपी ने सैफ के घर चोरी पर बयान जारी किया है. उन्होंने बताया, ‘यह सच है. चोरी का प्रयास लगभग 4:30 बजे हुआ. चोर घर में घुसा और घर में रहने वालों के जागने के बाद भाग गया. सैफ घायल हो गए. उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन स्थिति गंभीर नहीं लग रहा है.’ उन्होंने बताया कि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि उन्हें चाकू मारा गया है या हाथापाई में घायल किया गया है या नहीं.

चोर कैसे आया और कहां गया?
सैफ अली खान बांद्रा के सतगुरु शरण बिल्डिंग में रहते हैं. यह हाई सिक्योरिटी वाला इलाका है. सैफ के घर या फिर किसी भी वीआईपी के घर पहुंचने से पहले लोगों को कई तरह के सिक्योरिटी से गुजरना पड़ता है. गेट से लेकर लिफ्ट तक सिक्योरिटी तैनात रहती है. लेकिन ये चोर कौन था, जो हर पड़ाव को पार कर गया. आखिर वह सैफ के घर में कैसे पहुंचा? जब वह घर में घुस रहा था, तो सिक्योरिटी कहां पर थी

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
सैफ के घर हमले के बाद उनके घर की सुरक्षा काफी मजबूत कर दी गई है. पुलिस सुरक्षा गार्ड और सैफ के नौकरानी से भी पूछताछ कर रही है. वहीं, सैफ के घर से भागते समय चोर सीसीटीवी में कैद हो गया है. पुलिस घर, सोसाइटी और सड़कों के कैमरों की जांच कर रही है ताकि ये पता लगाया जा सके कि चोर किधर से भागा था.

नौकरानी को बचाने में घायल हुए सैफ
खबर आ रही है कि चोर सैफ की नौकरानी से उलझ गया था, सैफ ने जैसे ही बचाने के लिए आगे आए चोर ने उनपर चाकू से हमला कर दिया. चाकू के हमले में सैफ को हाथ में चोट आई है. उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, वह खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि हमला करने वाला कौन था? पुलिस इस हाई प्रोफाइल केस काफी गहनता से जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है.