छत्तीसगढ़

व्यक्ति की क्षति न केवल परिवार अपितु देश की क्षति होती है

संपादक : रामचंद्र मजूमदार
जांजगीर-चाम्पा : ‘व्यक्ति की क्षति न केवल परिवार अपितु देश की क्षति होती है। वाहन चालक यातायात नियमों का पालन कर जिम्मेदार नागरिक बने और स्वयं के साथ-साथ अन्य राहगीरों की जान की सुरक्षा में सहयोग करें।” उक्त उद्गार डॉ समरेन्द्र सिंह राज्य एन एस एस अधिकारी छत्तीसगढ़ एवं पदेन उपसचिव उच्च शिक्षा छत्तीसगढ़ शासन ने होंडा मोटरसाइकिल एन्ड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एवं राष्ट्रीय सेवा योजना अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा 18 अगस्त को जांजगीर-चाम्पा जिला में आयोजित रोड सेफ़्टी अवेयरनेस वेबीनार में मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किया। आगे उन्होंने कि कुछ लोग वाहन चलाते समय मोबाइल से बात करना अपनी शान समझते हैं, जो उनकी और अन्य बेगुनाह की मौत का कारण बनता है। नशा का सेवन न करें, बिना लाइसेंस की गाड़ी न चलाएँ। सिग्नल न तोड़ें। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी और स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि सड़क सुरक्षा के लिए जन जागरूकता लायें। डॉ शिवदयाल पटेल नोडल अधिकारी रोड सेफ़्टी, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर ने कहा कि नहीं पहुँचने से अच्छा है कि हम देरी से पहुंचें। अक्सर सड़क दुर्घटना जल्दबाजी में होती है। इसलिए हम यात्रा में समय का मार्जिन रखें। और यदि सड़क पर कोई दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति दिख जाता है, तो उसकी मदद करें, उसे नजदीकी अस्पताल तक ले जायें। रोड सेफ्टी एजुकेशन टीम होंडा, सेफ्टी ट्रेनिंग नेटवर्क के रविन्दर कुमार ए एम ने पॉवर प्वाइंट के माध्यम से यातायात के नियम, सड़क दुर्घटना के कारण, सड़क दुर्घटना के आंकड़े, बचाव के उपाय, वाहन चलाते समय बरती जाने वाली सावधानियाँ, सड़क पर बने निशान के मायने, वाहन चलाने के पहले की जाने वाली जाँच आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विश्व पटल पर 13.5 लाख लोग प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटना से काल के गाल में समा जाते हैं, इसे बचाने के उद्देश्य से होंडा रोड सेफ़्टी के माध्यम से 40 देशों में रोड सेफ़्टी अवेयरनेस का कार्यक्रम चलाया जाता है। कार्यक्रम संयोजक डॉ मनोज सिन्हा कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर ने अतिथियों के विचार और होंडा टीम द्वारा दी गयी प्रशिक्षण का सारांश बताते हुए कहा कि दुर्घटना से बचने के लिए हेलमेट सदैव लगायें और ट्रैफिक रूल का पालन करें। प्रो बी के पटेल जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना जांजगीर-चाम्पा ने अतिथियों का स्वागत किया और परिचय कराया । डॉ संदीप सिंह सावना इंस्ट्रक्टर सेफ्टी होंडा नेटवर्क और प्रो बी के पटेल जिला संगठक ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का संचालन किया। जांजगीर-चाम्पा जिले में आयोजित इस वेबीनार में 270 से अधिक कार्यक्रम अधिकारी और स्वयंसेवकों ने सहभागिता की। प्रो बी के पटेल ने पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह, संदीप मित्तल डीएसपी ट्रैफिक के संदेश की जानकारी दी और कहा कि वे अनिवार्य कार्य में व्यस्त होने के कारण नहीं जुड़ पाये। इस अवसर पर परिवहन विभाग जांजगीर-चाम्पा के अधिकारी, कर्मचारी भी जुड़े रहे। वेबीनार के सफल आयोजन में हरप्रीत सिंह ए जीएम सेफ्टी रायडिंग डिवीजन एच एम एस आई, सेफ्टी होंडा नेटवर्क, सेफ्टी ट्रेनिंग नेटवर्क के श्री जोबीन जोश डीएम, ईशा मिश्रा इन्स्ट्रक्टर सेफ्टी होंडा नेटवर्क, के के भंडारी सहायक नोडल अधिकारी उच्च न्यायालय, उच्च शिक्षा विभाग, प्रो अजय पटेल कार्यक्रम अधिकारी कांकेर , डॉ पी आर कठौतिया, एस आर महेंद्र, हरिशंकर वर्मा, संजय यादव, अर्जुन खूंटे, अटल श्रीवास्तव, अखिलेश कश्यप, देवचरण साहू, गरिमा उपाध्याय, कंचन जांगड़े, मनोज कुमार चौहान, निशा कुरेटी, प्रदीप श्रीवास, प्रताप बंजारे, रमेश कुमार, रामकुमार पटेल, एस आर महेंद्र, सुधा जांगड़े, वैशाली, विद्या देवांगन, युरानी योगी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।