देश

देश में 24 घंटे में मिले 10649 कोरोना मरीज, अब 96442 एक्टिव केस

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले फिर से बढ़ रहे हैं. देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 10649 नए केस मिले हैं, जबकि 10677 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ताजा जानकारी के मुताबिक, अभी कोरोना (Coronavirus) के कुल 96 हजार 442 एक्टिव केस हैं. अब तक कुल 43744301 लोगों ने इस वायरस को मात दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक देश में 2,10, 58, 83, 682 लोगों को कोरोना की वैक्सीन (Covid Vaccine) लगाई जा चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, अब तक 88.24 करोड़ कोविड टेस्ट कराए गए हैं. कोरोना का वीकली पॉजिटिविटी रेट 3.88 प्रतिशत और डेली पॉजिटिविटी रेट 3.75 प्रतिशत है. रिकवरी रेट 98.59 प्रतिशत है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 36 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5 लाख 27 हजार 452 हो गई. इन 36 मामलों में वे चार लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का दोबारा मिलान करते हुए केरल ने संक्रमण से जान गंवाने वालों की सूची में डाले हैं.

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 96,442 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.22 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 64 मामलों की कमी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.59 प्रतिशत है.