देश

देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या घटी, अब सिर्फ 90,707 सक्रिय मामले

भारत में कोरोना महामारी के मोर्चे पर बड़ी राहत मिली है. देश में कोविड-19 के एक्टिव मामलों की संख्या घटी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि, सक्रिय मामलों की संख्या 94,047 से घटकर 90,707 हो गई है. दरअसल पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे थे.

इससे पहले बुधवार को कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 96,442 हो गई थी.स्वास्थ्य मंत्रालय के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, अब तक 88.24 करोड़ कोविड टेस्ट कराए गए हैं. कोरोना का वीकली पॉजिटिविटी रेट 3.88 प्रतिशत और डेली पॉजिटिविटी रेट 3.75 प्रतिशत है. रिकवरी रेट 98.59 प्रतिशत है.

बुधवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 36 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5 लाख 27 हजार 452 हो गई थी. इन 36 मामलों में वे चार लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का दोबारा मिलान करते हुए केरल ने संक्रमण से जान गंवाने वालों की सूची में डाले गए थे.