देश

सोना-चांदी फिर महंगा होने लगा, चेक करिए 10 ग्राम गोल्ड का लेटेस्ट रेट

सोना-चांदी में एक बार फिर से तेजी देखने को मिल रही है. आज शुक्रवार को सोने की कीमतों में प्रति दस ग्राम 270 रुपए से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है. येलो मेटल 24 कैरेट वाला प्रति दस ग्राम 51,820 रुपए पर पहुंच गया है. चांदी की कीमत 400 बढ़ कर 55,400 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है.

22 कैरेट का दस ग्राम गोल्ड 250 रुपए तेजी के साथ 47,500 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर नजर आ रहा है. मुंबई और कोलकाता में 24 कैरेट गोल्ड 51,820 रुपए प्रति दस ग्राम और 22 कैरेट का भाव 47,500 प्रति ग्राम चल रहा है.

ने में तेजी का रूख
एमसीएक्स पर आज सोने का रेट 1755 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. पिछले दो – तीन दिन से सोने के भाव में तेजी का रूख देखने को मिल रहा है. दो दिन पहले अंतरराष्ट्रीय मार्केट में स्पॉट गोल्ड 1,749 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. वहीं, चांदी 19.11 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी. अब ये रेट 1755 डॉलर प्रति औंस से ऊपर चल रही है.

कल भी रही थी तेजी
कल गुरुवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में भी सोने –चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली. कल दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 402 रुपये बढ़कर 52,297 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. इससे पिछले कारोबारी सत्र यानी बुधवार को गोल्ड 51,895 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने कहा, ‘‘अमेरिका के कमजोर आर्थिक आंकड़ों और डॉलर में गिरावट से सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है.’’