छत्तीसगढ़

भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा कुलदीप निगम वृद्धाश्रम में फ्रिज दान किया

भारतीय जीवन बीमा निगम के 66वें स्थापना दिवस के अवसर पर बीमा सप्ताह मनाया जा रहा है । इसी तारतम्य में मण्डल कार्यालय रायपुर द्वारा माना कैम्प स्थित कुलदीप निगम वृद्धाश्रम में फ्रिज दान किया गया एवं समस्त वृद्धजनों को फल एवं मिष्ठान का वितरण किया गया । वृद्धाश्रम में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारतीय जीवन बीमा निगम का परिचय एवं इतिहास के बारे अनिल कुमार मेश्राम ने जानकारी प्रदान किये । तत्पश्चात CZIEU के महासचिव श्री धर्मराज महापात्रा ने संबोधित करते हुए वृद्धाश्रम के संस्थापक स्व. कुलदीप निगम से अपने पुराने संबंधों को याद करते हुए उनके कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें श्रंद्धाजलि अर्पित कि साथ ही माना कैम्प में बांग्लादेश के विस्थापित लोगो की जानकारी प्रदान किये । रायपुर मंडल के मार्केटिंग मैनेजर श्री संजीव मालवीय ने भी अपने सम्बोधन में भारतीय जीवन बीमा निगम के द्वारा समाज सेवा के लिये किये जा रहे कार्यो एवं इतिहास को रेखांकित किए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जीवन बीमा निगम रायपुर मण्डल के वरिष्ठ मण्डल प्रबंधक श्री अशोक ठाकुर ने अपने उदबोधन में जीवन बीमा द्वारा किये जा रहे कार्य एवं वृद्धाश्रम में लंबे समय से सेवा कार्य की सराहना करते हुए बताया कि पूरे देश मे बीमा सप्ताह के रुप मे सेवा कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन कुलदीप निगम वृद्धाश्रम के अध्यक्ष राजेन्द्र निगम एवं आभार प्रदर्शन सचिव बिमल घोषाल द्वारा किया गया । इस अवसर पर RDIEU के अध्यक्ष ए. तिर्की , महासचिव सुरेन्द्र शर्मा महिला समिति की अनुसुइया ठाकुर , ज्योति पाटिल , श्रीमती रीता पाल , संध्या भगत , संध्या राज , फीबी भगत,रश्मि पॉल, दीपक जेम्स , सुधीर मुलदकर , गजेन्द्र पटेल , विजय तिरपुड़े , शिव यादव , डी. मजूमदार , एवं भारतीय जीवन बीमा निगम के अनेक क्लास 1 ऑफिसर के अतिरिक्त वृद्धाश्रम के सदस्य गण , रंजन पाल , सुजीत मजूमदार , जितेन्द्र मिश्रा , पारुल चक्रवर्ती उपस्थित रहे ।