देश

सोने में गिरावट का रुख जारी, खरीदने से पहले चेक करिए लेटेस्ट रेट

आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन एमसीएक्स (MCX) पर सोना मामूली गिरावट के साथ खुला. सोने में पिछले कई दिनों से गिरावट का रुख बना हुआ है. आज सोमवार को एमसीएक्स पर 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 0.22 फीसदी नीचे आकर 49,272.00 रुपए प्रति दस ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. सोने की कीमतों में गिरावट की वजह से इसका भाव 6 महीने के निचले स्‍तर पर इस समय चल रहा है.

पिछले हफ्ते सोने की कीमतों में कमी सरकार की ओर से सोने पर इम्‍पोर्ट ड्यूटी में कटौती करने के फैसले के बाद आई थी. वहीं, चांदी की कीमतों में शुरूआती कारोबार में हल्की तेजी देखने को मिल रही है. चांदी आज सुबह के सत्र में 0.20 फीसदी तेजी के साथ 56,832.00 रुपए प्रतिकिलोग्राम पर चल रही है.

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में भी गिरावट
अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज सोमवार को सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. आज सोने का भाव 0.30 फीसदी नीचे आकर लगभग 1669.00 डॉलर प्रति औंस के आस-पास चल रहा है. इसी तरह आज चांदी का हाजिर भाव भी अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में तेज हुआ है. चांदी इस समय 19.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है.

पिछले हफ्ते भी रही गिरावट
भारतीय सर्राफा बाजार में पिछले हफ्ते सोना-चांदी की साप्ताहिक कीमतों में गिरावट देखने को मिली. पिछले कारोबारी हफ्ते में सोने के भाव में 1522 रुपये की भारी गिरावट आई. वहीं, चांदी का भाव 793 रुपये गिरा है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, पिछले बिजनेस वीक (12 से 16 सितंबर) की शुरुआत में 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 50,863 था, जो शुक्रवार तक घटकर 49,341 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. बीते एक सप्ताह में चांदी की कीमत 55,937 से घटकर 55,144 रुपये प्रति किलो हो गई.