देश

सीयूईटी पीजी रिजल्ट कलसीयूईटी पीजी रिजल्ट कल होगा जारी, यहां चेक करें अपडेट होगा जारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) कल यानी 26 सितंबर को सीयूईटी-पीजी रिजल्ट जारी करेगा. रिजल्ट की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर शाम 4 बजे की जाएगी. जिसके बाद परीक्षा में शामिल स्टूडेंट अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. इस रिजल्ट के माध्यम से ही स्टूडेंट विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे. यह जानकारी यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने दी है.

बता दें कि सीयूईटी पीजी 2022 परीक्षा का आयोजन 1 सितंबर से 11 सितंबर दो शिफ्ट में किया गया था. सीयूईटी पीजी 2022 में 100 सवाल पूछे गए थे. पार्ट ए में 25 प्रश्न पूछे गए थे. जबकि पार्ट बी में 75 प्रश्न थे.

CUET PG Result: रिजल्ट चेक करने के स्टेप
-सबसे पहेल सीयूईटी की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
-होमपेज पर आपको CUET PG Result 2022 लिंक पर क्लिक करना होगा.
-यहां पर लॉगिन क्रेडेंशियल को फिल करिए और सब्मिट कर दीजिए.
-अब आप अपनी स्क्रीन पर रिजल्ट देख पाएंगे.
-रिजल्ट को चेक करिए और इसे डाउनलोड कर लीजिए.
-रिजल्ट की हार्ड कॉपी प्रिंट कर लीजिए.