देश

धनतेरस से पहले लगातार घट रहे गोल्‍ड के दाम, चांदी में भी आई 487 रुपये की गिरावट, देखें नए भाव

दिवाली और धनतेरस का त्योहार नजदीक है और इस शुभ अवसर पर लोग सोना खरीदना पसंद करते हैं. अगर आप भी गोल्ड खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो बता दें सोने के भाव में आज फिर गिरावट दर्ज की गई है. कमजोर वैश्विक रुख के कारण राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोना 276 रुपये की गिरावट के साथ 50,471 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. पिछले कारोबार में यह कीमती धातु 50,747 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी.

चांदी भी 487 रुपये घटकर 56,406 रुपये प्रति किलो रह गई, जो 56,893 रुपये प्रति किलो थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,643.5 डॉलर प्रति औंस पर था जबकि चांदी 18.62 डॉलर प्रति औंस पर थी.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा, ‘स्पॉट कॉमेक्स गोल्ड में थोड़ा कम कारोबार हुआ क्योंकि निवेशकों ने मिले-जुले संकेतों का आकलन किया, जिसमें ट्रेजरी यील्ड में बढ़ोतरी और नीति निर्माताओं की अधिक तीखी टिप्पणी शामिल है.