देश

सस्‍ता हुआ घर खरीदना! इन बैंकों ने दीपावली पर घटा दी ब्‍याज दरें, चेक करें लेटेस्‍ट रेट्स

बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India home Loan) : बैंक ऑफ इंडिया ने भी फेस्टिव सीजन में अपनी ब्‍याज दरें घटा दी हैं. बैंक की होम लोन दरें अब 8.30 फीसदी से शुरू हो रही हैं. साथ ही बैंक अब 31 दिसंबर 2022 तक होम लोन लेने वाले ग्राहकों से प्रोसेसिंग शुल्‍क भी नहीं लेगा. इस ऑफर का इस्‍तेमाल जमीन खरीदने, मकान बनवाने, मकान की मरम्‍मत कराने अथवा नया मकान या अपार्टमेंट खरीदने में किया जा सकता है.

SBI होम लोन (SBI Home Loan) : भारतीय स्टेट बैंक त्‍योहारी सीजन में होम लोन की ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की है. बैंक टॉप अप लोन पर 0.15 फीसदी और प्रॉपर्टी पर लोन पर 0.30 फीसदी छूट दे रहा है. बैंक ने जनवरी 2023 तक प्रोसेसिंग फीस नहीं लेने का फैसला किया है. अब बैंक की होम लोन ब्‍याज दरें 8.40 फीसदी से शुरू हो रही हैं.

HDFC बैंक (HDFC Bank Home Loan) : एचडीएफसी भी दिवाली पर सस्‍ता होम लोन ऑफर कर रहा है. जिन लोगों का क्रेडिट स्‍कोर 750 से ज्यादा है, उनको 8.40 फीसदी दर पर होम लोन दे रहा है. इस ऑफर का फायदा 30 नवंबर तक उठाया जा सकता है.

बजाज फाइनैंस (Bajaj Finance Home Loan) : बजाज हाउसिंग फाइनैंस दिवाली पर वेतनभोगी लोगों और प्रोफेशनल्स के लिए स्‍पेशल ऑफर लाया है. बैंक अब इन लोगों को 8.2 फीसदी की वार्षिक दर से होम लोन दे रहा है. यह ऑफर 14 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चुनिंदा स्थानों के लिए ही है.

बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank Of Maharashtra Home Loan): बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने भी त्योहारों पर होम लोन के ब्याज दरों में 30 से 70 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है. बैंक का होम लोन 8 फीसदी से शुरू हो रहा है.