देश

ESIC योजना से अगस्‍त 2022 में जुड़े 14. 62 लाख नए सदस्य, ईपीएफओ सब्‍सक्राइबर्स की संख्‍या भी बढ़ी

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) द्वारा चलाई जा रही सामाजिक सुरक्षा योजना से अगस्‍त 2022 में करीब 14.62 लाख नए सदस्य जुड़े हैं. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की तरफ से मंगलवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि ईएसआईसी के साथ कुल नए नामांकन 2021-22 में बढ़कर 1.49 करोड़ हो गए हैं. यह 2020-21 में 1.15 करोड़ थे. यह संख्‍या 2019-20 में 1.51 करोड़ और 2018-19 में 1.49 करोड़ थी. जुलाई 2022 में रिटायरमेंट फंड बॉडी ईपीएफओ के साथ जुड़ने वाले नए सदस्‍यों की संख्‍या 16.94 लाख रही है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि सितंबर 2017 से जुलाई 2022 तक ईएसआईसी के साथ सकल नए नामांकन 7.22 करोड़ थे. एनएसओ की रिपोर्ट ईएसआईसी, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) और पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के नए ग्राहकों के पेरोल डेटा पर आधारित है. कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ESI Scheme) एक बहुआयामी सामाजिक सुरक्षा योजना है, जिसे संगठित क्षेत्र में कर्मचारियों’ को सामाजिक-आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है

एनपीएस में 37,85,101 नए सदस्‍य जुड़े
रिपोर्ट में कहा गया है कि सितंबर, 2017 से अगस्त, 2022 के दौरान केंद्र सरकार, राज्य सरकार और कॉर्पोरेट योजनाओं में 37,85,101 नए ग्राहक शामिल हुए और एनपीएस में योगदान दिया. एनएसओ ने यह भी कहा कि यह रिपोर्ट औपचारिक क्षेत्र में रोजगार के विभिन्न स्तरों से जुड़े अलग-अलग पहलू को रेखांकित करती है और रोजगार को समग्र स्तर पर नहीं आंकती है. कर्मचारी भविष्य निधि अधिनियम के अनुसार, 20 से अधिक कर्मचारियों वाली फर्मों को अपने कर्मचारियों को रिटायरमेंट फंड मैनेजर की सेवाएं उपलब्‍ध कराना अनिवार्य है. इसलिए ईपीएफओ के नए अंशधारकों की संख्‍या से श्रम बाजार में रोजगार के हालात के बारे में पता चलता है.

सामाजिक सुरक्षा योजना है ईएसआई
कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ESI Scheme) एक बहुआयामी सामाजिक सुरक्षा योजना है, जिसे संगठित क्षेत्र में कर्मचारियों’ को सामाजिक-आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए बनाया गया है. इसे कर्मचारी राज्य बीमा निगम चलाता है. यह कर्मचारियों के हितों के लिए काम करता है. यह बीमाकृत व्यक्ति और उसके परिजनों को बीमा योग्य रोजगार में आने के दिन से पूर्ण चिकित्सा देखरेख प्रदान करती है. बीमाकृत कामगार को बीमारी अवधि के दौरान वेतन दिलाने में सहायता करती है.