छत्तीसगढ़

सेवानिवृत्ति पर प्रशासनिक अधिकारी को दी भावपूर्ण विदाई

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग के क्षेत्रीय मुख्यालय में पदस्थ प्रशासनिक अधिकारी श्री अश्विनी कुमार गंजीर केे सेवानिवृत्त होने पर कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर भावपूर्ण विदाई दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अभियंता श्री एम. जामुलकर, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री एच.के.मेश्राम, अधीक्षण अभियंता श्री एस. आर.बांधे, वरिष्ठ कल्याण अधिकारी श्री डी. के.डूम्भरे, कार्यपालन अभियंता द्वय श्रीमती सनीली चौहान एवं श्रीमती ममता कश्यप द्वारा श्री गंजीर को उपहार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर शुभकामनायें दी गई। इस अवसर पर मुख्य अभियंता श्री एम. जामुलकर ने कहा कि सरल, सहज एवं सौम्य व्यक्तित्व के धनी श्री गंजीर अपने 40 वर्षाे की सेवा अवधि में बिजली कंपनी में अपने कार्यों के प्रति बहुत ही समर्पित, सजग एवं तत्पर रहें। उन्होंने जीवन के नये अध्याय की शुरुआत के लिए श्री गंजीर को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में उपस्थितजनों ने श्री गंजीर को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की। सेवानिवृत्त हो रहे श्री गंजीर ने सेवाकाल के दौरान मिले सहयोग के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।
इसी तरह एक अन्य कार्यक्रम में वरिष्ठ लेखाधिकारी कार्यालय में पदस्थ लेखाधिकारी श्रीमती अरुणा बारसागड़े एवं कार्यालय सहायक श्रेणी एक श्री शिवराव कौशिक को भी सेवानिवृत्ति पर प्रमाण पत्र एवं उपहार भेटकर विदाई दी गई। दुर्ग रीजन के अन्य कार्यालयोें से भी कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए। संभागीय कार्यालय दुर्ग से कार्यालय सहायक श्रेणी एक श्री मनहरण लाल देवांगन, साजा संभागीय कार्यालय से कार्यालय सहायक श्रेणी एक श्री सीताराम वर्मा, शहर संभाग दुर्ग से लाइन सहायक श्रेणी दो श्री माधव प्रसाद वर्मा, भिलाई पश्चिम संभाग से लाइन सहायक श्रेणी दो श्री ईश्वर लाल वर्मा, बालोद कार्यालय से कार्यालय सहायक श्रेणी एक श्री रेम नारायण साहू एवं परिचारक श्रेणी एक श्री राधेश्याम साहू, संभागीय कार्यालय भिलाई से लाइन सहायक श्रेणी दो श्री बिसहत राम वर्मा एवं बेमेतरा से लाइन सहायक श्रेणी एक श्री बंशी लाल मारखंडेय सेवानिवृत्त हुए। इन्हें भी संबंधित कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रमाणपत्र एवं उपहार भेंटकर विदाई दी गई। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता श्री ए.के.गौराहा, निज सचिव श्री एन.ए.कुरैशी एवं श्री सुधीर ताम्रकार, विधि अधिकारी रश्मि शर्मा, प्रकाशन अधिकारी श्रीमती माया चन्द्राकर, निज सहायक श्री बी.एस.राजपूत एवं श्रीमती रमणी राजेन्द्रन, कार्यालय सहायक श्री जितेंद्र जैन, श्रीमती लिसी बी.जार्ज, श्री इम्तियाज खान, श्री पुनेन्द्र पटेल, श्री दीपक पसीने, श्री दिलेश्वर नागवंशी, श्रीमती श्वेता राव, श्रीमती कुसुम साहू एवं श्री अभिषेक सहित अन्य उपस्थित हुए।

Regard’s

Maya Chandraker
Publicity Officer
CSPDCL, Durg