देश

सोने में आज आई हल्की रंगत, चांदी पड़ी मंद, जानिए आज किस भाव बिक रहा है 1 तोला सोना

वैश्विक बाजार से मिल रहे कमजोर संकेतों के बावजूद आज, सोमवार 7 नवंबर को भारतीय वायदा बाजार में सोने (Gold Price) ने हरे निशान में कारोबार शुरू किया है. वहीं, मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) और अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज चांदी के भाव (Silver Price) में गिरावट आई है. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर सोने का भाव (Gold Rate Today) आज शुरुआती कारोबार में कल के बंद भाव से 0.08 फीसदी तेज हुआ है. वहीं, चांदी का रेट आज एमसीएक्‍स पर 0.50 फीसदी गिरा है.

आज वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9:10 बजे 41 रुपये उछलकर 50,907 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. सोने का भाव (Gold Price) आज 50,862 रुपये प्रति दस ग्राम पर खुला था. खुलने के बाद एक बार यह 50,860 रुपये हो गया. कुछ देर बाद इसमें तेजी आई और यह 50,907 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करने लगा. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर आज चांदी सोने की उल्‍ट दिशा में चली है. चांदी का रेट आज 305 रुपये गिरकर 60,233 रुपये हो गया है. चांदी का भाव 60,244 रुपये पर खुला था. एक बार भाव 60,066 रुपये तक चला गया. लेकिन बाद में यह थोड़ा संभला और 58,233 रुपये हो गया.

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोना-चांदी का भाव गिरा
अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने और चांदी (Global Gold-Silver Price) के भाव गिरावट आई है. चांदी आज ज्‍यादा लुढ़की है. सोने का हाजिर भाव आज 0.47 फीसदी गिरकर 1,672.92 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में चांदी का भाव आज 1.43 फीसदी घटकर 20.54 डॉलर प्रति औंस हो गया है.

पिछले सप्‍ताह तेज हुआ था सोना
भारतीय सर्राफा बाजार में सोने की साप्ताहिक कीमतों में पिछले सप्‍ताह तेजी आई थी. वहीं, चांदी का रेट भी उछला था. बीते कारोबारी हफ्ते में सोने के भाव में 42 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव में 1,405 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल आया था. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, पिछले कारोबारी सप्‍ताह में (31 अक्टूबर से 4 नवंबर) की शुरुआत में यानी 31 अक्टूबर को 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 50,480 था, जो शुक्रवार तक बढ़कर 50,522 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 57,350 से बढ़कर 58,755 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.