देश

आठ वर्षों में नक्सल हिंसा की घटनाओं में 55 प्रतिशत की कमी, मृतकों की संख्या में भी कमी

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि राष्ट्रीय नीति एवं कार्य योजना के दृढ़ क्रियान्वयन से आठ साल की अवधि में नक्सलियों द्वारा की गई हिंसक घटनाओं में 55 प्रतिशत और इनसे होने वाली मौतों में 63 प्रतिशत की कमी आई है.

गृह मंत्रालय की वार्षिक रिपोर्ट 2021-22 के अनुसार 2013 में नक्सली हिंसा की 1,136 घटनाएं हुईं थी जबकि 2021 में ये घटकर 509 रह गईं. इसी तरह नक्सली हमलों में मरने वालों की संख्या में 63 प्रतिशत की कमी आई है, जो 2013 में 397 थी और 2021 में घटकर 147 रह गईं.

रिपोर्ट में कहा गया है कि 2020 की तुलना में, वर्ष 2021 में हिंसा की घटनाओं में 24 प्रतिशत और मौतों में 20 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. 2020 में हिंसक घटनाओं के 665 मामले सामने आए थे, जो 2021 में घटकर 509 रह गए. इसी तरह हिंसक घटनाओं में मौत के 2020 में 183 मामले सामने आए थे, जो 2021 में घटकर 147 रह गए.