देश

महंगाई के गिरते आंकड़ों ने दिए बाजार को पंख, पुराने शिखर के करीब सेंसेक्स

भारतीय शेयर बाजार ने एक रैली के बाद कल थोड़ी सांस जरूर ली, मगर आज फिर रैली को कंटीन्यू करते हुए हरे रंग में क्लोजिंग दी है. दोनों प्रमुख सूचकांक और बैंक निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए हैं. कल आए भारत में खुदरा महंगाई के आंकड़ों ने आज बाजार को सपोर्ट किया. इसके अतिरक्त अमेरिकी फेड द्वारा भविष्य में ब्याज दरों पर नरमी के रुख का संकेत भी आज एशियन और यूरोपियन बाजारों को ऊपर लेकर गया.

आज, मंगलवार को, BSE सेंसेक्स 248.84 अंकों (0.40 फीसदी) की बढ़त के साथ 61,872.99 पर बंद हुआ है. निफ्टी-फिफ्टी 74.20 अंकों (0.40 फीसदी) की तेजी के साथ 18403.40 पर बंद हुआ है. बैंक निफ्टी (Nifty Bank) 295.90 अंक (0.70 फीसदी) उछलकर 42,372.70 पर बंद हुआ है. बैंक निफ्टी ने आज 42,450.05 का नया हाई बनाया है.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट तमाम शेयरों में से आज 907 में वृद्धि देखी गई, जबकि 1102 शेयर लाल निशान पर बंद हुए हैं. कोल इंडिया के शेयर में आज 6 फीसदी से अधिक की गिरावट देखने को मिली है. निफ्टी 50 के टॉप लूजर शेयरों की सूची में यह सबसे ऊपर था.