देश

इरडा और पीएफआरडीए ने मिलाया हाथ, अब एनपीएस का पैसा पाने के लिए भरना होगा सिर्फ एक फॉर्म

नेशनल पेंशन सिस्‍टम (NPS) में पैसे जमा करने वाले निवेशकों के लिए बड़ी खबर है. अब आपको रिटायरमेंट के बाद अपने पैसे पाने के लिए अलग-अलग फॉर्म नहीं भरना होगा, बल्कि एक ही फॉर्म से आपका काम बन जाएगा. पेंशन नियामक इरडा और पीएफआरडीए मिलकर इस प्रक्रिया को आसान को बनाने पर राजी हो गए हैं. जल्‍द ही इस पर अमल भी शुरू हो जाएगा और करोड़ों निवेशकों को इसका लाभ मिलेगा.

भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने एक सर्कुलर जारी कर बताया है कि अब एनपीएस सब्‍सक्राइबर को रिटायरमेंट के बाद एन्‍युटी पाने के लिए अलग-अलग फॉर्म नहीं भरना होगा. इसके लिए अब सिर्फ एक ही विड्रॉल फॉर्म के जरिये आपका पैसा निकल आएगा. इरडा ने एन्‍युटी खरीदने के लिए यह सर्कुलर जारी किया है. यानी अब सब्‍सक्राइबर को अलग-अलग प्रपोजल फॉर्म नहीं भरना होगा.

अभी क्‍या है प्रक्रिया
अभी रिटायर होने के बाद एनपीएस सब्‍सक्राइबर को अपने पैसे निकालने के लिए पीएफआरडीए के पास एग्जिट फॉर्म जमा करना होता है. इसके बाद सब्‍सक्राइबर बीमा कंपनी के एन्‍युटी फॉर्म का चुनाव करते हैं और बीमा कंपनी की ओर से दिए गए प्रपोजल फॉर्म को भरकर जमा करते हैं. इसी आधार पर उन्‍हें एनपीएस का पैसा मिलता है और शेष रकम से एन्‍युटी खरीद ली जाती है, जिसके आधार पर हर महीने पेंशन मिलनी शुरू होती है. इरडा ने 14 नवंबर को जारी सर्कुलर में बताया है कि अब दोनों ही नियामक मिलकर इस काम को पूरा करेंगे, ताकि पेंशनधारक को सिर्फ एक फॉर्म भरने से ही सभी सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएं

क्‍या सुविधाएं मिलेंगी
-एन्‍युटी पाना आसान होगा और इसकी प्रक्रिया भी सरल हो जाएगी.
-रिटायर होने के बाद एकमुश्‍त भुगतान और एन्‍युटी जारी करने की प्रकिया एकसाथ पूरी होगी.
-बुढ़ापे में मिलने वाली पेंशन की रकम और रिटायरमेंट का पैसा दोनों जल्‍दी हाथ में आ जाएगा.

इन सुविधाओं का लाभ पाने के लिए सब्‍सक्राइबर को एग्जिट फॉर्म भरते समय ही केवाईसी सहित सभी जरूरी दस्‍तावेज सीआरए सिस्‍टम में अपलोट करना होगा.