देश

14.72 अरब डॉलर बढ़ा देश का खजाना, 544 अरब डॉलर के पार पहुंचा विदेशी मुद्रा भंडार

देश के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves/Forex Reserves) में गिरावट के रुख को पलटते हुए तेजी आई है. 11 नवंबर, 2022 को खत्म हुए सप्ताह में यह 14.72 अरब डॉलर बढ़कर 544.72 अरब डॉलर पर पहुंच गया. यह अगस्त 2021 के बाद सबसे तेज वृद्धि है. भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई (RBI) ने शनिवार को यह जानकारी दी.

हालांकि, मार्च के बाद से विदेशी मुद्रा भंडार में 110 अरब डॉलर से अधिक की गिरावट आई है. वैश्विक अस्थिरता के बीच आरबीआई द्वारा रुपये को सहारा देने के चलते यह कमी हुई. आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, 4 नवंबर, 2022 को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 529.99 अरब डॉलर के स्तर पर था. इससे पहले 21 अक्टूबर को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 117.93 अरब डॉलर घटकर 524.52 अरब डॉलर रहा था.

11.8 अरब डॉलर बढ़ी एफसीए
केंद्रीय बैंक ने कहा कि रिपोर्टिंग वीक के दौरान मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण घटक मानी जाने वाली फॉरेन करेंसी एसेट यानी एफसीए (FCA) 11.8 अरब डॉलर बढ़कर 482.53 अरब डॉलर हो गईं. डॉलर में अभिव्यक्त किए जाने वाली एफसीए में मुद्रा भंडार में रखे यूरो, पौंड और जापानी येन जैसे गैर डॉलर मुद्रा के मूल्य में आई कमी या बढ़त के प्रभावों को दर्शाया जाता है.

गोल्ड रिजर्व भी बढ़ा
गोल्ड रिजर्व का मूल्य 2.64 अरब डॉलर बढ़कर 39.70 अरब डॉलर रहा. आरबीआई ने सितंबर में शुद्ध आधार पर 10.36 अरब डॉलर मूल्य की विदेशी मुद्रा की बिक्री की है. सितंबर में डॉलर के मुकाबले रुपया 79.5 के भाव से गिरकर 81.5 पर आ गया. अक्टूबर में यह 83.29 के रिकॉर्ड निचले स्तर तक गिर गया था. इसके बाद 21 अक्टूबर से 11 नवंबर के बीच रुपया 2.3 फीसदी चढ़ा और शुक्रवार को 10 पैसे गिरकर 81.74 पर बंद हुआ.