देश

जम्मू में ड्रोन से भेजे हथियार, 5 लाख रुपये के साथ पुलिस ने पकड़ा भारी असला-बारूद

जम्मू-कश्मीर पुलिस को फिर एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने सीमा पार से ड्रोन के जरिये भेजी गई हथियारों की खेप को बरामद किया है. सांबा के विजयपुर इलाके में मिली इस खेप में दो पिस्टल, 5 लाख की करेंसी, एक विस्फोटक पिन, एक घड़ी और आईडी कंडक्टर शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि आईडी के साथ अटैच आरडीएक्स वाले विस्फोटक को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सीमा पार से लगातार घुसपैठ की कोशिश हो रही है. हथियारों की खेप ड्रोन के जरिये भेजी जा रही है. हालांकि, पुलिस ने लगातार इस तरह की खेप पकड़ी हैं. पुलिस ने आतंकवादियों की चाल को कामयाब नहीं होने दिया.

सांबा एसएसपी अभिषेक शर्मा ने बताया कि इन हथियारों को लोगों की मदद से पकड़ा जा रहा है. सीमा पार से ड्रोन के जरिये इन्हें भेजने की कोशिश हो रही है लेकिन हम उनकी हर साजिश को विफल कर रहे हैं. हमें लोगों ने ही सूचना दी थी कि इस इलाके में एक पैकेट पड़ा हुआ है. इसके बाद हमारी टीम और बम डिस्पोजल स्क्वाड ने मौके पर पहुंचकर हथियारों की खेप बरामद की. इस पैकेट में 5 लाख रुपये, दो पिस्टल, आईडीके साथ विस्फोटक ,डेटोनेटर कुछ अन्य सामान बरामद किया गया है. हमारे सामने ड्रोन एक उभरती चेतावनी है. इसे लेकर हम पूरी तरह सतर्क हैं. हम बॉर्डर के उस पार की हर कोशिश को विफल करेंगे.

पैसे की कमी से जूझ रहे आतंकी कैडर
पाकिस्तान सर्दियो से पहले सीमा पार से आतकियों की घुसपैठ और हथियारो की खेप भेजने में जुटा हुआ है. क्योंकि, इस समय कशमीर मे आतंकी कैडर, हथियार और पैसों की कमी से जूझ रहे हैं. यही कारण है कि सीमा पार से आतंकियों के आकाओं को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई पैसा और हथियार भेजने मे जुटी है. सर्दियों से पहले लगातार ड्रोन की मूवमेंट देखी जा रही है. दो दिन पहले ही जम्मू के अरिनया सेक्टर में एक घुसपैठ को विफल किया गया और एक घुसपैठिया मारा गया. वहीं, रामगढ़ सेक्टर में एक घुसपैठियो को बीएसएफ ने पकड़ लिया. यह इलाका भी रामगढ़ से सटा है. यहां पर ड्रोन के जरिये यह खेप भेजी गई थी. ताकि, ओवरग्राऊंड वर्करों की मदद से इस खेप को आतंकियों तक पहुचाया जा सके.