देश

सेंसेक्स पहली बार 63,000 के पार हुआ बंद, निफ्टी ने 18700 का लेवल लांघा

स्टॉक मार्केट में बुल रन लगातार जारी है. आज को मिलाकर बीते 7 कारोबारी सत्रों में शेयर बाजार हरे निशान में रहा है. आज सेंसेक्स ने पहली बार 63,000 अंकों का आंकड़ा भी पार कर लिया. बीते 2 दिनों से लगातार सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड हाई बना रहे थे और आज फिर एक बार वही हुआ. सुबह से थोड़ी हल्की तेजी के साथ चल रहे बाजार ने कारोबार के आखिरी आधे घंटे में जबरदस्त छलांग लगाई. सेंसेक्स आज 417.81 अंकों (0.67 फीसदी) की छलांग के साथ 63099.65 पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 140.30 अंक (0.75) उछलकर 18758.35 के स्तर पर बंद हुआ.

सेंसेक्स ने आज दिन के कारोबार में 63303 का अपना नया रिकॉर्ड स्तर छुआ. वहीं, निफ्टी पहली बार 18800 को पार करते हुए 18816 के लेवल पर पहुंच गया. बाजार की शुरुआत आज काफी सधी हुई रही थी. सेंसेक्‍स सुबह 61 अंकों के उछाल के साथ 62,743 पर खुला था, जबकि निफ्टी ने 8 अंकों की तेजी के साथ 18,626 पर कारोबार शुरू किया था. कारोबार के आखिरी आधे घंटे में तेजड़ियों ने बाजार को पूरी तरह अपने काबू में ले लिया और आज फिर कई रिकॉर्ड बने व टूटे.

क्यों बनी हुई है तेजी
जिओजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रमुख विनोद नायर ने कहा है कि एफआईआई के बढ़े निवेश की मदद से घरेलू शेयर बाजार लगातार नई ऊंचाई छू रहा है. उन्होंने कहा कि चीन द्वारा कोविड-19 प्रतिबंधों में दी जा रही छूट वैश्विक बाजारों को कुछ राहत दे रही है. स्वास्तिक इन्वेस्टमार्ट के संतोष मीणा का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों की अनिश्चितता को दरकिनार करते हुए घरेलू मार्केट लगातार नए कीर्तिमान बना रहा है. उन्होंने कहा कि बाजार को हर दिन नए सेक्टर्स से सपोर्ट मिल रहा है. बकौल मीणा, ये ट्रेंड आगे भी जारी रहेगा जबकि भारतीय बाजार अन्य बाजारों के मुकाबले अधिक वैल्युएशन पर ट्रेड कर रहे हैं. उन्होंने मजबूत फंडामेंटल्स और घरेलू पूंजी के जबरदस्त समर्थन को इसके पीछे की वजह बताया है.

किन शेयरों ने कराई सर्वाधिक कमाई
आज कोई भी सेक्टर गिरावट के साथ बंद हुआ. निफ्टी पर सबसे अधिक तेजी मेटल (1.81 फीसदी) के शेयरों में देखने को मिली. इसके बाद निफ्टी ऑटो (1.72), रियल्टी (1.45), एफएमसीजी (1.02) व मीडिया (0.76) समेत सभी सेक्टर्स में तजी बनी रही. महिंद्रा एंड महिंद्रा (4.05 फीसदी), हिंडाल्को (3.19) ग्रासिम (2.55), एसबीआई लाइफ (2.44) और अल्ट्राटेक (2.18) सर्वाधिक मुनाफे वाले शेयर रहे. वहीं, निफ्टी पर घाटे में आज केवल 4 ही शेयर रहे. ये शेयर हैं इंडसइंड बैंक (-1.07), एसबीआईएन (-0.92), एचसीएल टेक (-0.62) और आईटीसी (-0.58).